On This Day in History 27 Nov: आस्ट्रेलियाई बैट्समैन फिलिप ह्यूज की 'शॉर्ट पिच' गेंद लगने से हुई थी मौत

Updated : Nov 26, 2023 23:00
|
Garima Singh

On This Day in History 27 Nov: आज के इतिहास का पहला अंश माचिस के आविष्कार से जुड़ा हुआ है. 1826 में जॉन वॉकर ने अपने इस इन्वेन्शन को 'एक्सीडेंटल इन्वेन्शन' का नाम दिया था. जॉन वाकर ने अपनी प्रयोगशाला में कार्य करने के दौरान पाया कि लकड़ी की एक छड़ी के एक हिस्से पर रसायन जम गया था. जब उन्होंने छड़ी पर जमे हुए रसायन को रगड़ा तो उसमें से समझ आया कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इसका उपयोग हो सकता है. इस तरह घर्षण से जलने वाली माचिस का आविष्कार हुआ.

इतिहास में क्रिकेट के मैदान पर घटी एक दुखद घटना का गवाह है 27 नवंबर. दरअसल, 2014 में सिडनी स्टेडियम में साउथ आस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच हो रहा था. क्रीज पर थे 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज और गेंदबाजी कर रहे थे सीन एबॉट. एक तेज, लेकिन शॉर्ट पिच गेंद सरसराती हुई आई और फिलिप के हेलमेट के पीछे सिर में जा लगी. हादसे में चोटिल फिलिप अगले दो दिनों तक कोमा में रहे. 27 नवंबर 2014 को उनकी मौत हो गई.  

आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा हुआ है. 27 नवंबर 1907 को उनका जन्म हुआ था. हिंदी साहित्य क्षेत्र में उनकी कविताएं जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाती हैं. कई कविताओं में उन्होंने अपनी भावनाएं लिखीं. उनकी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में शुमार 'मधुशाला' ने हरिवंश राय बच्चन को हिंदी साहित्य में अमर कर दिया. इसके अलावा 'मधुबाला', 'मधुकलश' और उनकी आत्मकथा 'क्या लिखूं, क्या याद करूं' आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं.

27 नवंबर की ऐतिहासिक घटनाएं-

1001 : आज ही के दिन गजनी के सुल्तान महमूद के साथ हुई लड़ाई में जयपाल की हार हुई थी.
1795 : एक बांग्ला नाटक का कलकत्ता के एजरा स्ट्रीट में स्टेज पर पहली बार सार्वजनिक मंचन किया गया.
1948 : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना आज ही के दिन की गई थी.
1975: बीबीसी के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता रोस मैक्वर्स्टर की गोली मारकर हत्या की गई थी. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सह संस्थापक के तौर पर भी जाना जाता है.
1895 : स्वीडन के केमिस्ट, इंजीनियर और उद्योगपति अल्फ्रेड बर्नाड नोबेल ने अपनी वसीयत पर दस्तख्त किए, जिसके आधार पर नोबेल पुरस्कारों की स्थापना की गई और 1901 में पहली बार नोबेल पुरस्कार प्रदान किए गए. अल्फ्रेड नोबेल ने डायनामाइट और कई अन्य शक्तिशाली विस्फोटकों की खोज की थी.
1940 : ब्रूस ली का जन्म आज ही के दिन हुआ था. सान फ्रांसिस्को में जन्मे और हांगकांग में पले बढ़े ब्रूस को मार्शल आर्ट में महारत हासिल थी और उन्होंने 70 के दशक में मार्शल आर्ट पर आधारित बहुत सी फिल्मों में काम किया और इस कला का दुनियाभर में प्रसार किया.
1907 : प्रसिद्ध कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन का जन्म आज ही के दिन हुआ था. आज की पीढ़ी उन्हें भले अमिताभ बच्चन के पिता के तौर पर जानती हो, लेकिन हिंदी साहित्य में उनका योगदान सदैव सराहा जाता रहेगा.
2001 : हब्बल टेलीस्कोप ने सौर मंडल से बाहर ओसाइरस ग्रह पर हाइड्रोजन युक्त वायुमंडल की खोज की थी. सौरमंडल से बाहर ऐसे वायुमंडल वाला यह पहला ग्रह है.
2005 : फ्रांस में इजाबेल दिनोरे नामक महिला का दुनिया में पहली बार सफल आंशिक चेहरा प्रतिरोपण हुआ.
2008 - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का निधन.
2012 : यूरोजोन ने वित्तीय संकट से जूझ रहे यूनान को 7 अरब यूरो का ऋण देने की घोषणा की.
2013 : दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म ‘फ्रोजन’ रिलीज हुई.
2014 : आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की बाउंसर से घायल होने के कारण मौत.
2017 : उत्तर प्रदेश के उरई में पत्ते चरने और गमले तोड़ने के आरोप में चार दिन जेल में बंद रहने के बाद आठ गदहों को रिहा किया गया.
2019 : भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का निधन.
2019 : पृथ्वी की बेहद साफ तस्वीर लेने वाले भारत के कार्टोसैट-3 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास