On This Day in History 25 Nov: अल्फ्रेड नोबेल ने खोजा था डाइनामाइट, STD कॉल की हुई शुरुआत, जानें इतिहास

Updated : Nov 24, 2023 22:36
|
Garima Singh

On This Day in History 25 Nov: 25 नवंबर का (Aaj ka itihas) दिन विश्व इतिहास में एक एक अहम घटना की गवाह है. 25 नवंबर साल 1867 में आज ही के दिन दुनिया को सबसे खतरनाक विस्फोटक 'डायनामाइट' ('Dynamite') के बारे में मालूम हुआ था. इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम था अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel) . जी हां वहीं अल्फ्रेड नोबेल जिनके नाम  पर नोबेल पुरस्कार दिया जाता है. इसी आविष्कार ने अल्फ्रेड नोबेल को विश्व में ख्याति दिलाई थी. इसके अलावा नोबेल के नाम कुल 355 अन्य खोजों के पेटेंट थे.

आज के इतिहास का दूसरा अंश स्वतंत्र भारत की एक महत्वपूर्ण घटना से जुड़ा हुआ है. 25 नवंबर साल 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा की आखिरी बैठक (Last meeting of the Constituent Assembly) में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) ने अपना समापन भाषण दिया था. उनके इस समापन भाषण में भारत के भविष्य के लिए जिन- जिन चुनौतियों का उल्लेख किया था वो हमें आज के दौर में देखने को मिलती है.
.
इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़ा है. 25 नवंबर 1960 को आज ही के दिन भारत में पहली STD कॉल यानी सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग (subscriber trunk dialling ) कॉल की शुरुआत हुई थी. उस समय ये सेवा कानपुर से लखनऊ के बीच शुरू हुई थी, बाद में तकनीकी विस्तार के साथ ये पूरे भारत में फैल गई.


देश- दुनिया में 25 नवंबर का इतिहास


2013: इराक की राजधानी बगदाद के कैफे में हुए धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई। 37 घायल हुए.

2004: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कश्मीर फार्मूले को पाक-कश्मीर समिति ने खारिज किया.

1973: ग्रीस में हफ्तों से फैली अशांति के बीच आज ही के दिन वहां की सेना ने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज

पापाडोपोलस का तख्ता पलट दिया था.

1965: फ्रांस ने अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च किया.

1960: टेलीफोन की STD व्यवस्था का भारत में पहली बार कानपुर और लखनऊ के बीच प्रयोग किया गया.

1949: स्वतंत्र भारत के संविधान पर संवैधानिक समिति के अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया.

1945: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में आए बर्फीले तूफान के कारण हुई स्कूल बस दुर्घटना में 15 बच्चों की मौत हो गई.

1936: जर्मनी और जापान के बीच कोमिंटन (कम्युनिस्ट इंटरनेशनल) विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर.

1930: जापान में एक ही दिन में भूकंप के 690 झटके रिकॉर्ड किए गए.

1866: इलाहाबाद हाईकोर्ट का उद्घाटन.

1716: अमेरिका में पहली बार किसी शेर को प्रदर्शनी में रखा गया.

On This Day in History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास