On This Day in History 25 Dec: आज का इतिहास भारत के दो महान शख्सियत के जन्म से जुड़ा हुआ है. 25 दिसंबर साल 1924 को आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वो तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. 1996 में पहली बार वो मात्र 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे. दूसरी बार 1998 में प्रधानमंत्री बने मगर वो सरकार भी 13 महीने चली. तीसरी बार वो 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी वो शख़्सियत थे, जिनकी राजनीतिक परवरिश आरएसएस की पाठशाला और उससे भी पहले आर्य समाज जैसे संगठनों मे हुई थी. उनकी कविताएं उग्र राष्ट्रवाद से ओतप्रोत थी. साल 1957 में वो बलरामपुर से सांसद बने. मोरारजी देसाई सरकार में उन्होने विदेश मंत्री का पद संभाला. वाजपेयी पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में संबोधित किया. 16 अगस्त 2018 में उनकी मृत्यु हुई.
इतिहास के दूसरे अंश में बात बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) यानी बीएचयू के संस्थापक और समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय (Pandit Madan Mohan Malviya) की करेंगे. 25 दिसंबर साल 1861 में जन्मे मदन मोहन मालवीय ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढाई की. उन्होंने साल 1915 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की. बताया जाता है इसकी स्थापना के लिए मालवीय जी ने आम लोगों और राजा महाराजाओं से चंदा इकठ्ठा करके की थी.
हंसी के बिना बिताया दिन, बर्बाद किया हुआ दिन है ये कहना था साइलेंट फिल्मों से बेहद मशहूर हुए अभिनेता चार्ली चैपलिन (Actor Charlie chaplin) का. आज के इतिहास का तीसरा अंश चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन को समर्पित है. दुनिया को अपनी अजीबोगरीब हरकतों से हंसाने वाले चैपलिन ने 25 दिसंबर साल 1977 को दुनिया को अलविदा कहा. जिंदगी करीब से देखने पर त्रासदी नजर आती है, लेकिन दूर से देखेंगे तो वो कॉमेडी जैसी दिखती है. चैपलिन के ये शब्द आज भी प्रासंगिक हैं.
2008 : अंतरिक्ष में भेजे गये चन्द्रयान-1 के 11 में से एक पेलोडर्स ने चन्द्रमा की नई तस्वीर भेजी थी.
2005 : मारीशस में 400 वर्ष पूर्व विलुप्त ‘डोडो’ पक्षी का दो हज़ार वर्ष पुराना अवशेष मिला.
1974 : एयर इंडिया के विमान बोइंग 747 का अपहरण हुआ था.
1962 : सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया.
1947: पाकिस्तानी सेना ने झनगड़ को कब्जे में ले लिया था.
1946 : ताइवान में संविधान को अंगीकार किया गया था.
1924 : अखिल भारतीय कम्युनिस्ट कांफ्रेस कानपुर में संपन्न हुआ था.
1892 : स्वामी विवेकानंद ने कन्याकुमारी में समुद्र के मध्य स्थित चट्टान पर तीन दिन तक साधना की थी.
1763: मुगलो से दिल्ली को आजाद कराते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जी वीरगति को प्राप्त हुए
New
Debjani Choubey 3:07 PM