On This Day in History 24 Dec: हर दिन का अपना एक इतिहास होता है इसी कड़ी में आइये जानते हैं 24 दिसंबर के इतिहास के बारे में. 24 दिसंबर को देशभर में 'राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस' मनाया जा रहा है. 24 दिसंबर साल 1986 में 'उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986' को राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई थी. इस कानून का उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के शोषण, जैसे दोषपूर्ण सामान, सेवाओं में कमी और अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा उपाय प्रदान करना है.
इतिहास के दूसरे अंश में बात 'शह और मात' के खेल के बादशाह 'विश्वनाथन आनंद' की करेंगे. 24 दिसंबर साल 2000 को एलेक्सी शिरोव को हराकर आनंद पहली बार विश्व शतरंज चैम्पियन बने थे. इस मैच को जीतने पर शतरंज पत्रिका 'न्यू इन चेस' ने चैंपियनशिप पर अपने लेख में आनंद को सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी बताया था.
इतिहास के तीसरे अंश में बात 'साइकिल' की होगी. 24 दिसंबर साल 1889 में डैनियल स्टोवर और विलियम हांस को साइकिल के बैकपेडलिंग ब्रेक के लिए पहला पेटेंट प्राप्त हुआ था. बता दें ये पेटेंट पूरी साइकिल के लिए था. हालांकि इससे पहले भी बैकपेडलिंग ब्रेक बनायें गए थे लेकिन अभी तक किसी ने इसका पेटेंट प्राप्त नहीं किया था.
1996 में, जर्मन फुटबॉलर मैथियास सैमर को बैलन डी'ओर पुरस्कार जीतने के बाद यूरोप का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया गया था.
1970 में, वॉल्ट डिज़्नी का क्लासिक एनिमेटेड म्यूज़िकल "द एरिस्टोक्रेट्स" रिलीज़ हुआ, जिसमें फिल हैरिस, ईवा गैबोर, हर्मियोन बैडले, स्टर्लिंग होलोवे और स्कैटमैन क्रॉथर की आवाज़ें थीं.
1524 : यूरोप से भारत तक पहुँचने के समुद्री मार्ग का पता लगाने वाले पुर्तग़ाली नाविक वास्को-डी-गामा का कोच्चि में निधन.
1798 : रूस और ब्रिटेन के बीच दूसरे फ्रांस विरोधी गठबंधन पर हस्ताक्षर.
1524 : यूरोप से भारत तक पहुँचने के समुद्री मार्ग का पता लगाने वाले पुर्तग़ाली नाविक वास्को-डी-गामा का कोच्चि में निधन.
1798 : रूस और ब्रिटेन के बीच दूसरे फ्रांस विरोधी गठबंधन पर हस्ताक्षर.
1924 : भारतीय पार्श्वगायक मोहम्मद रफ़ी का जन्म.