On This Day in History 24 August: आज ही के दिन ब्रिटिशर्स ने रखा था भारत की धरती पर पहला कदम

Updated : Aug 24, 2023 10:34
|
Editorji News Desk

24 अगस्त का इतिहास भारतीय परिदृश्य में एक अहम घटना को समेटे हुए हैं. 15वीं शताब्दी में यूरोप में हुई कुछ ऐसी घटनाएं जिसने यूरोप वासियों को भारत की ओर बढ़ने के लिए आकर्षित किया. यूरोप की औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप विदेशियों को नए बाजार तलाशने के अवसर मिल गए. इसी क्रम में पुर्तगालियों और डच के बाद पहले इंग्लिश जहाज 'हेक्टर' ने 24 अगस्त 1608 में भारतीय सरजमी पर कदम रखा. इस जहाज की कमान कप्तान हॉकिंग्स ने संभाली थी. इस दौर में भारत की सत्ता मुगल बादशाह जहांगीर के हाथों में थी. उस दौर की इस छोटी सी घटना ने आगे चलकर भारतीय उपमहाद्वीप की गुलामी का अध्याय लिखा. 

आज यानी 24 अगस्त का दिन एक विशेष सफेद इमारत के खाक होने की कहानी भी सुनाती है. आज ही के दिन साल 1814 में ब्रिटेन की सेना ने अमेरिकी व्हाइट हॉउस (white house) को आग के हवाले कर दिया था. विश्व इतिहास में ये पहला मौका था जब वाशिंगटन डीसी किसी विदेशी कब्जे में आया था. 

आज का दिन अंतरिक्ष विज्ञान में भी एक खास घटना की गवाह है. आज यानी 24 अगस्त 2006 को इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (आई.ए. यू.) ने हमारे सौरमंडल के सबसे छोटे ग्रह प्लूटो से उनके ग्रह होने का तमगा छीन कर उसे बौने ग्रह (ड्वार्फ प्लैनेट) की संज्ञा दे दी. इसके पीछे ये हवाला दिया गया कि प्लूटो अपनी नियमित कक्षा में परिक्रमा न करके अपने ही समकक्ष चांद की परिक्रमा कर रहा है. लेकिन साल 2015 में भेजा गया स्पेस मिशन "न्यू होराइजन" ने प्लूटो के बारे में जो शोध किया और तस्वीरें भेजी उसके बाद एक बार फिर प्लूटो को नौ ग्रहों में शामिल करने की मांग तेज हो गई.

देश-दुनिया में 24 अगस्त का इतिहास

1690 : कलकत्ता शहर की स्थापना हुई.
1891 : थॉमस एडिसन ने काइनेटोग्राफिक कैमरा और काइनेटोस् कोप के लिए पेटेंट प्राप्त किया। यही तकनीक आगे चलकर चलचित्र में तब् दील हुई.
1914 : प्रथम विश्व युद्ध : जर्मन सेना ने नैमूर पर कब्जा किया.
1954 : गहराते राजनीतिक समीकरणों के बीच ब्राज़ील के राष्ट्रपति गेटुलियो वर्गास ने इस्तीफा देने के बाद आत्महत्या की.
1969 : वी.वी. गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने.
1974 : फखरूद्दीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्ट्रपति बने.
1991 : सोवियत संघ से अलग होकर यूक्रेन एक स्वतंत्र देश बना.
1993 : पॉप स्टार माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ लॉस एंजिलिस पुलिस ने यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू की.
1995 - उत्तरी अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज 95 की आम जनता के लिए शुरुआत.
1999 : पाकिस्तान ने करगिल ऑपरेशन के दौरान भारत द्वारा पकड़े गये आठ युद्धबंदियों को युद्धबंदी मानने से इंकार किया.
2000 : बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद इरशाद को पांच वर्ष की सज़ा.
2006 : अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा समाप्त किया.
2021: तोक्यो पैरालंपिक खेलों का आगाज़ हुआ.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास