On This Day in History 23 Nov: आज ही लॉन्च हुआ था पहला 'स्मार्टफोन', जगदीश चंद्र बोस का हुआ था निधन

Updated : Nov 22, 2023 22:43
|
Garima Singh

On This Day in History 23 Nov: आज के इतिहास (Aaj ka itihas) के पहले अंश में बात करेंगे भारत के महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस (Scientist Jagdish Chandra Bose) की. 23 नवंबर साल 1937 में आज ही के दिन जगदीश चंद्र बोस निधन हुआ था. बोस को 'रेडियो विज्ञान का पितामह' ('Father of radio science') कहा जाता है. जगदीश चंद्र बोस ने अपने प्रयोगों के जरिये ये साबित किया था कि पौधों में भी जान होती है. वे भी सांस लेते हैं और उन्हें भी दर्द महसूस होता है. इंसानों की ही तरह पौधों पर भी ताप और रौशनी का प्रभाव पड़ता है, विज्ञान के क्षेत्र में उनकी दिलचस्प खोजों के चलते ही उन्हें 'नाईट' की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

इतिहास का दूसरा अंश जुड़ा है पहले स्मार्ट फोन से. 23 नवंबर (23 november ka itihas) साल 1992 में आज ही के दिन IBM ने अमेरिकी सेल्युलर कंपनी बेलसेल्फ के साथ मिलकर पहला स्मार्टफोन IBM Simon लांच किया था. इस स्मार्टफोन को लास वेगास में 'COMDEX कम्प्यूटर एंड टेक्नोलॉजी ट्रेड शो' के दौरान पेश किया गया था. इस फ़ोन के जरिये यूजर कॉल और ईमेल कर सकता था.

इसी के साथ इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश प्रसिद्ध फोटोग्राफिक पत्रिका 'लाइफ' (Photographic magazine 'Life') से जुड़ा हुआ है. 23 नवंबर साल 1936 में आज ही के दिन 'लाइफ' पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित किया गया था. इस पत्रिका के कवर पर मार्गरेट बॉर्के-व्हाइट द्वारा फोर्ट पेक बांध की एक तस्वीर दिखाई गई थी. ये एक अमेरिकी पत्रिका थी जिसे सप्ताह में एक बार प्रकाशित किया जाता था.

देश- दुनिया में 23 नवंबर का इतिहास

1857 : कोलिन कैंपबेल की अगुवाई में अंग्रेजों ने लखनऊ को क्रांतिकारियों के कब्जे से मुक्त कराया.

1926 : आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का जन्म.

1936 : फोटो पत्रकारिता में एक अलग पहचान रखने वाली पत्रिका लाइफ का पहला अंक प्रकाशित.

1937 : देश के जाने माने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन.

1946 : बंदरगाह शहर हेइफोंग पर फ्रांस के नौसैनिक हमले में वियतनाम के 6000 नागरिकों की मौत.

1980 : इटली में भीषण भूकंप से 2600 लोगों की मौत.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास