On This Day in History 22 Nov: राष्ट्रपति की हत्या से दहल गया था देश, झांसी की वीरांगना का हुआ था जन्म

Updated : Nov 21, 2023 22:30
|
Garima Singh

On This Day in History 22 Nov:  आज के दिन इतिहास (Aaj ka itihas) के पन्ने को पलट कर देखेंगे तो पाएंगे 22 नवंबर (22 november ka itihas) की तारीख कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह है. 22 नवंबर साल 1963 में आज ही के दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की निर्मम हत्या (Assassination of US President John F Kennedy) कर दी गई थी. उनकी हत्या तब की गई जब वो टैक्सास शहर में एक ओपन कार में सैर पर निकले थें. बता दें कैनेडी को गोली मारने वाला व्यक्ति मरीन ली हार्वी ओसवाल्ड था, जिसे उस वक़्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन राष्ट्रपति की मौत के महज दो दिन बाद उनके समर्थकों ने ओसवाल्ड की भी हत्या कर दी थी. इस घटना ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. लेकिन ओसवाल्ड की मौत के साथ ही राष्ट्रपति की मौत की गुत्थी भी हमेशा  के लिया उलझ के रह गई.

आज के इतिहास के दूसरे अंश में झांसी की एक और वीरांगना 'झलकारी बाई' ('Jhalkari Bai') की बात करेंगे. 22 नवंबर 1873 में आज ही के दिन झांसी के भोजला ग्राम मे झलकारी बाई का जन्म हुआ था. झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की महिला सेना 'दुर्गा दल' की प्रमुख थीं. 1857 की क्रांति के दौरान जब अंग्रेजों ने झांसी के किले को पूरी तरह से घेर लिया था तब झलकारी बाई ने ही रानी लक्ष्मीबाई का भेष धारण कर उनके जगह पर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. इस तरह झलकारी बाई ने अंग्रेजों को चकमा देते हुए लक्ष्मी बाई को किले से बाहर भेजने में मदद की थी. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते-लड़ते अंततः एक तोप के गोले से वो वीरगति को प्राप्त हुईं.

इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा अंश 'मिस वर्ल्ड' ('Miss World') के ताज से जुड़ा हुआ है. 22 नवंबर साल 1997 में आज ही के दिन भारत की डायना हेडन (Diana Hayden) ने 'मिस वर्ल्ड' का ताज अपने नाम किया था. बता दें डायना 'मिस वर्ल्ड' बनने वाली भारत की तीसरी महिला बनी थीं. उनसे पहले साल 1966 में रीता फारिया और 1994 में ऐश्वर्या राय ने ये खिताब अपने नाम किया था. वहीं डायना के बाद युक्ता मुखी (1999) , प्रियंका चोपड़ा (2000) और मानुषी छिल्लर (2017) में भी 'मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है.

देश-दुनिया में 22 नवंबर का इतिहास 

1808: आज ही के दिन दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्थापक थॉमस कुक का जन्म हुआ था.

1830: 22 नवंबर को ही अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मीबाई की सेना की मुख्य सदस्य झलकारी बाई का जन्म हुआ था.

1986: ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस का जन्म भी 22 नवंबर को ही हुआ था.

1963: अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या 22 नवंबर को ही की गई थी.

1968: मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से आज के ही दिन स्वीकृति मिली थी.

1997: डायना हेडन ने 22 नंवबर को ही विश्व सुंदरी की खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.

2000: अमेरिका ने 22 नंवबर को ही पाकिस्तान और ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे.
दिल्ली

2005: 22 नवंबर के दिन ही एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनी थीं.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास