On This Day in History 21 September: जब गजोधर भैया ने छोड़ी दुनिया, मणिपुर बना भारत का अंग, जानें इतिहास

Updated : Sep 20, 2023 22:41
|
Uma Pathak

On This Day in History 21 September: इतिहास के पन्नों में 21 सितंबर (21 September) की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्ज किए हुए है. 21 सितंबर को दर्ज ऐतिहासिक घटनाओं में सबसे पहले हम बात करेंगे भारत की ऐसी परिघटना की जिसने देश को समृद्ध और सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

दरअसल, मणिपुर जो एक स्वतंत्र रियासत (independent principality) हुआ करती थी उसका भारत गणराज्य में एक राज्य के तौर पर 21 सितंबर 1949 को विलय हुआ था. मणिपुर सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है.

गौरतलब है कि मणिपुर कभी एक स्वतंत्र रियासत हुआ करता था, जिसे 1891 में अंग्रेजों ने अपने अधिकार में ले लिया था. इसके बाद 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के बाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने नवगठित भारतीय संघ के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद 500 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने का कार्य निर्धारित किया था. मणिपुर राज्य का भारत में विलय 21  सितंबर 1949 को हुआ था.

ये भी पढ़ें: Baat Apke Kaam Ki: कैसे बनवाएं घर बैठे पासपोर्ट, अपनाएं ये तरीका ?

वहीं, इस तारीख के साथ कुछ ऐसी घटनाएं भी दर्ज हैं जो दर्द देती हैं. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava), जो अपनी बातों से हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करा देते थे, 21  सितंबर 2022 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. आपको राजू श्रीवास्तव का यह डायलॉग तो याद होगा 'ऐ यादव, संकटा, गजोधर, बिरजू, ई ट्रेन अपना छूटा या बाजू वाला.'

भले ही राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को छोड़कर चले गए लेकिन उनके फैन उनकी आवाज के साथ आज भी सोशल मीडिया पर वीडियो डाल देते है और उन्हे याद करते हैं. उनकी कॉमेडी आज भी उनकी मौजूदगी दर्ज कराती है.

21  सितंबर के साथ एक और दुखद घटना जुड़ी हुई है. एक और महत्वपूर्ण शख्सियत इस दिन इस दुनिया को अलविदा कह जा चुका है. दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट (mount everest) के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के मशहूर पर्वतारोही अंग रीता शेरपा (Mountaineer Ang Rita Sherpa) का निधन 21  सितंबर 2020 को हुआ था.

देश-दुनिया में 21  सितंबर का इतिहास :

1677 : नीदरलैंड के जॉन और निकोल्स वान डर हेडेन को अग्निशामक यंत्र के लिए पेटेंट मिला.

1784 : पेनसिलवेनिया पैकेट एंड जनरल एडवरटाइजर नाम से अमेरिका का पहला दैनिक अखबार छपा.

1790 : पालघाट ने 60 बंदूकों के साथ जनरल मिडोज के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना की टुकड़ी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

1792 : फ्रेंच नेशनल कन्वेंशन ने राजशाही को समाप्त करने के लिए मतदान किया.

1857 : अंग्रेजों ने अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार किया. इससे एक दिन पहले वह ब्रिटिश फौज के हाथों दिल्ली हार बैठे थे और उनके सामने आत्मसमर्पण के अलावा और कोई चारा नहीं था.

1866 : ब्रिटेन के प्रख्यात लेखक व इतिहासकार हर्बर्ट जॉर्ज वेल्ज़ का जन्म.

1883 : अमेरिका और ब्राजील के बीच टेलीग्राफ सेवा शुरू.

1921 : जर्मनी के ओपू में एक केमिकल प्लांट में धमाके में 800 लोगों की मौत.

1934 : जापान के होंसू द्वीप पर आए भयंकर तूफान से 4000 लोगों की मौत.

1949 : चीन में कम्युनिस्ट नेताओं ने 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' पार्टी की घोषणा की.

1964 : माल्टा ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की.

1985 : उत्तर और दक्षिण कोरिया ने परिवारों की मुलाकात के लिए अपनी सीमाएं खोली.

1991 : आर्मेनिया को सोवियत संघ से स्वतंत्रता मिली.

1999 : मध्य ताइवान में भूकंप से 2400 लोगों की मौत.

2004 : अमेरिका ने लीबिया से आर्थिक प्रतिबंध हटाए.

History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास