On This Day in History 20 Oct: आज का इतिहास (aaj ka itihas) भारतीय कूटनीतिक विफलता और चीन के विश्वासघात की कहानी सुनाता है. 20 अक्टूबर साल 1962 को चीन ने भारत (India-China War) की सीमा में घुस कर एक सुनियोजित हमले को अंजाम दिया था. ये महज एक हमला नहीं था ये भारत-चीन के बरसों पुराने राजनीतिक संबंध पर एक विश्वासघाती प्रहार था. भारत इस युद्ध के लिए तैयार नहीं था. फिर भी चीन के 80 हजार जवानों के आगे हमारे 10-20 हजार जवान टकराएं. एक महीने चले इस युद्ध में भारत को भारी सीमा नुक्सान हुआ.
आज के इतिहास का दूसरा अंश लीबिया के तानाशाह मुअम्मर-अल-गद्दाफी (Muammar Gaddafi) से जुड़ा हुआ है. 20 अक्टूबर 2011 को आज ही के दिन तानाशाह गद्दाफी (dictator gaddafi) विद्रोहियों ने मारा गया था. बता दें मुअम्मर-अल-गद्दाफी ने लीबिया पर चार दशक तक शासन किया था. साल 1969 के सितंबर महीने में एक सैन्य तख्ता पलट के जरिये किंग इर्दीस को हटा कर गद्दाफी लीबिया की सत्ता पर काबिज हुआ. बाद में उसने वहां के नागरिकों पर कड़े प्रतिबंद्ग लगाएं. लोग भले ही गद्दाफी को पसंद करते थे लेकिन बाद में, बरसो से हो रही तानाशाही से तंग आने लगे. धीरे- धीरे गद्दाफी के विरुद्ध विद्रोह शुरू हुआ. और अंत में एक संदिग्ध सैन्य हमले में वो मारा गया
आज के इतिहास का तीसरा अंश सिडनी की प्रसिद्द इमारत ओपेरा हाउस (Opera House) से जुड़ा हुआ है. 20 अक्टूबर 1973 में आज ही के दिन ओपेरा हाउस को आम लोगों के प्रवेश के लिए खोला गया. वास्तुकला के इस बेहतरीन नमूने का उद्घाटन क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने किया था. कहा जाता है कि इस इमारत को बनाने में कुल 15 साल का समय लगा था. सिडनी ओपेरा हाउस अपनी खास डिजाइन वाली ज्यामितीय छत के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
देश-दुनिया में 20 अक्टूबर का इतिहास
2007: अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नए प्रमुख परमाणु वार्ताकार बने।
1995: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर शारजाह कप फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की।
1991: उत्तरकाशी में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत।
1973: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ओपेरा हाउस को पहली बार जनता के लिए खोला गया था।
1970: सैयद बर्रे ने सोमालिया को समाजवादी राज्य घोषित किया।
1947: अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध स्थापित किए थे।
1946: वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने इस दिन को महिला दिवस के रूप में घोषित किया।
1905: रूस में 11 दिन तक चली ऐतिहासिक हड़ताल की शुरुआत हुई।
1904: चिली और बोलीविया ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर किया।
1880: एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।
1774: कलकत्ता (अब कोलकाता) भारत की राजधानी बना।
1740: मारिया थेरेसा ऑस्ट्रिया, हंगरी और बोहेमिया के शासक बने।
1568: अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया।