On This Day in History 2 Nov: नवंबर माह का ये दूसरा दिन बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के नाम दर्ज है. 2 नवंबर साल 1965 में आज ही के दिन किंग खान का जन्म हुआ था. टेलीविजन धारावाहिक से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले शाह रुख आज फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हैं.
बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' ने न सिर्फ बतौर हीरो, बल्कि कुछ एक फिल्मों में विलेन का किरदार भी निभाया. 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी', 'राजू बन गया जेंटलमैन' जैसी हल्की-फुल्की फिल्मों के साथ शाह रुख ने 'DDLJ', 'देवदास', 'चक दे इंडिया', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'डॉन' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपने किरदान में जान फूंक दी.
2 नवंबर साल 1834 में आज ही के दिन 'एटलस' नाम के एक ब्रिटिश जहाज में भारतीय मजदूरों का एक जत्था मॉरीशस पहुंचा था. उसी याद में हर साल यहां 2 नवंबर को 'अप्रवासी दिवस' मनाया जाता है. दरअसल वर्तमान में मॉरीशस जो कुछ भी है उसमें भारतीय मजदूरों का एक बड़ा हाथ है. बता दें तब मॉरीशस भी ब्रिटेन के अधीन था. ब्रिटिश अधिकारी भारत से मजदूरों को मॉरीशस ले जाते थें क्योंकि वो मॉरीशस को एक कृषि प्रधान देश बनाना चाहते थे. इन मजदूरों को गिरमिटिया मजदूर कहा जाता था. बाद में साल 1968 में भारतीय मूल के सर शिवसागर रामगुलाम की अगुआई में ही मॉरीशस को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली.
इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा अंश ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन यानी BBC से जुड़ा हुआ है. 2 नवंबर साल 1936 में BBC ने औपचारिक रूप से अपना पहला TV चैनल लॉन्च किया था. बता दें ये दुनिया की पहली रेगुलर टीवी सर्विस थी.