On This Day in History 19 Oct: इंडियन एयरफोर्स के लिए 19 अक्टूबर (Aaj ka itihas) का इतिहास बेहद ख़ास है. 19 अक्टूबर (19 october ka itihas) साल 1960 में भारत में बने पहले फाइटर जेट मिग-21 (fighter jet mig-21) को एयरफोर्स में शामिल किया गया था. इससे पहले जो भी मिग-21 विमान वायुसेना में थें उन सभी को रूस से एक्सपोर्ट किया गया था. तब से लेकर अब तक मिग- 21 ने कई अहम् युद्ध के समय जैसे 1971 का भारत-पाक युद्ध, 1999 का कारगिल वॉर समेत कई मौके पर बेहद अहम भूमिका निभाई है. लेकिन हाल के वर्षों में मिग-21 विमानों में क्रैश की खबरे सामने आई. आपको याद होगा विंग कमांडर अभिनन्दन का फाइटर जेट क्रैश हुआ था वो भी इसी जेट में सवार थे तब से इसे 'उड़ता ताबूत' का नाम दिया जाने लगा.
आज के इतिहास का दूसरा अंश एक खौफनाक हादसे से भी जुड़ा हुआ है. 19 अक्टूबर साल 2018 को पंजाब के अमृतसर में ट्रेन (Train Accident in Amritsar) की पटरी की चपेट में आकर 60 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ये सभी लोग दशहरा के दिन रावण दहन देखने के लिए ट्रेन की पटरियों पर खड़े थें तभी अचानक पठानकोट से आ रही डीएमयू ट्रेन उस ट्रैक पर आ गई और ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंदते हुए निकल गई. ट्रैक पर लाशों का अम्बार बिछ गया. और इस तरह दशहरा का त्यौहार मातम में बदल गया.
इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा अंश भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक एस चंद्रशेखर (S Chandrashekhar) से जुड़ा हुआ है.19 अक्टूबर 1983 में आज ही के दिन सुब्रमण्यम चंद्रशेखर को अमेरिकी वैज्ञानिक विलियम एक फॉलर्स के साथ संयुक्त रूप से भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. उन्हें ये सम्मान श्वेत वामन तारों यानी कि (व्हाइट डार्फ) पर की गई उनके खोजों के लिए दिया गया था. आपको बता दें चंद्रशेकर ने इन तारों को जो सीमा तय की थी उसे 'चंद्रशेकर सीमा' कहा जाता है.
देश- दुनिया में 19 अक्टूबर का इतिहास
2012: सिएटल बेस्ड स्टारबक्स ने मुंबई की एक ऐतिहासिक बिल्डिंग में भारत का पहला कॉफी हाउस खोला।
2005ः इराकी स्पेशल ट्रिब्यूनल ने इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन और 7 अन्य के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों के केस का ट्रायल शुरू हुआ।
1960: नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन चलाने वाले अमेरिका के मार्टिन लूथर किंग-जूनियर को गिरफ्तार किया गया था।
1956ः रूस और जापान ने हस्ताक्षर कर दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे युद्ध को अधिकारिक रूप से समाप्त किया था।
1950: चाम्बो का युद्ध खत्म हुआ। इसे चीन में लिबरेशन ऑफ तिब्बत भी कहा जाता है। यह युद्ध 6 अक्टूबर को तिब्बत और चीन के बीच शुरू हुआ था।
1943: चमत्कारिक एंटीबायोटिक स्ट्रेप्टोमायसिन का पहली बार पता चला। टीबी के खिलाफ यह डिफेंस की पहली लाइन बनी।
1937: ब्रिटिश फिजिसिस्ट अर्नेस्ट रदरफोर्ड का निधन।
1910: एस्ट्रो-फिजिसिस्ट सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर का जन्म
1745: गुलिवर ट्रैवल बुक लिखने वाले जोनाथन स्विफ्ट का निधन।
1739: इंग्लैंड ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1722: फ्रांस के सी. होफर ने फायर फाइटर का पेटेंट कराया था।
1630: बोस्टन में पहली बार आम अदालत का आयोजन हुआ था।