On This Day in History 17 Feb: इतिहास के पन्नों में 17 फरवरी का दिन कई अहम घटनाओं के लिए ख़ास है. 17 फरवरी साल 1781 में आज ही के दिन फ्रांस के पेरिस में 'रेने लेने' का जन्म हुआ था. बता दें रेने के नाम चिकित्सा जगत के सबसे नायब उपकरण का पेटेंट है. रेने ही वो शख्स हैं जिन्होंने साल 1816 में 'स्टेथोस्कोप' का आविष्कार किया था. बता दें पहला स्टेथोस्कोप लकड़ी का बनाया गया था.
इतिहास के दूसरे अंश में बात 'सिडनी क्रिकेट ग्राउंड' की करेंगे. 17 फ़रवरी साल 1882 में आज ही के दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. ये मैच ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रलिया ने 5 विकेटों से जीत हासिल की थी.
इतिहास के तीसरे अंश में बात विज्ञान और तकनीक की करेंगे. 17 फरवरी साल 1959 में आज ही के दिन पहली वेदर सैटेलाइट वैनगार्ड-2 को लांच किया गया था. इस सैटेलाइट के प्रक्षेपण के लिए वैनगार्ड SLV-4 रॉकेट का प्रयोग किया गया था. इस सैटेलाइट को भेजे जाने का उद्देश्य बादलों के घनत्व और स्थिति का पता लगाना था.
2014: सऊदी अरब की सोमाया जिबार्ती देश की पहली महिला मुख्य संपादक बनीं.
2009: चुनाव आयोग ने आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगा दी.
2005: बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भारत की नागरिकता मांगी.
2004: फूलनदेवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी श्मशेर सिंह राणा तिहाड़ जेल से फरार.
1997: नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने.
1987: ब्रिटेन में शरण लेने पहुंचे श्रीलंका के कुछ तमिलों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया.
1979: चीन की सेना ने वियतनाम पर हमला बोला.