On This Day in History 15 September: आज जो आप रिमोट से टेलीविजन के चैनल को बदलते रहते हैं न... क्या आप जानते हैं भारत में पहली बार किसी चैनल की शुरुआत आज ही के दिन हुई थी. जी हां आज (Aaj ka itihas) यानी 15 सितंबर 1959 (15 september ka itihas) को 'दूरदर्शन' की शुरूआत (Beginning of 'Doordarshan') हुई थी. वैसे इसके नाम में जाए तो दूरदर्शन का अर्थ अपने आप में ही ही टेलीविजन है. आपको बता दें दूरदर्शन की स्थापना के बाद इसका प्रसारण सिर्फ आधे घंटे के लिए किया गया था. बाद में साल 1967 में 'कृषि दर्शन' (Krishi darshan) दूरदर्शन का पहला प्रोग्राम बना. जिसे उस समय सबसे अधिक समय तक चलने वाले कार्यक्रम का दर्जा भी मिला था.
तकनीकि नजर से आज का दिन और भी अहम है. आज ही के दिन साल 1861 में सिविल इंजीनियर के नाम से मशहूर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) का जन्म हुआ था. इनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस (national engineer day) के रूप में मनाते हैं. एम विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था. कृष्णराजसागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप फैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ मैसूर समेत अन्य कई महान उपलब्धियां सिर्फ एमवी के प्रयासों से ही संभव हो सकीं. इस कारण उन्हें कर्नाटक का 'भागीरथ' भी कहा जाता है. भारत सरकार ने साल 1955 में एम विश्वेश्वरैया को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था.
इसी के साथ आज का दिन विश्व इतिहास में भी एक खास घटना के लिए याद किया जाता है. 15 सितंबर साल 1971 को कनाडा के वैंकुवर में 'ग्रीनपीस' की स्थापना (Establishment of 'Greenpeace') की गई. इसकी स्थापना का तात्कालिक उद्देश्य अमेरिका द्वारा अलास्का में नाभिकीय हथियारों के परीक्षण का विरोध करना था. लेकिन बाद में इसका उद्देश्य व्यापक रूप से पर्यावरण की सुरक्षा करना हो गया. यह महासागर, वन, जैव-विविधता और महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय स्थानों जैसे- आर्कटिक तथा अंटार्कटिका के विशेष संरक्षण का प्रयास करता है.
1812 : नेपोलियन के नेतृत्व में फ्रांसीसी सेना म़ॉस्को के क्रैमलिन पहुंची.
1860 : एम विश्वेश्वरैया का जन्म.
1876 : भारतीय उपन्यासकार शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म.
1909 : द्रविड़ मुनेत्र कषगम के संस्थापकों में से एक सी एन अन्नादुरई का जन्म.
1927 : प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का जन्म.
1948 : स्वतंत्र भारत का पहला पोत ‘आईएनएस दिल्ली’ बंबई (अब मुंबई) के बंदरगाह पर पहुंचा.
1971 : दुनिया को हरा भरा और शांति पूर्ण बनाने के संकल्प के साथ ग्रीन पीस की स्थापना.
1978 : अर्मेनिया की अरैरट एरेवन ने पहली विदेशी टीम के तौर पर मोहन बागान के साथ संयुक्त रूप से आई़.एफ.ए. शील्ड जीती.
1981 : वानुआतु संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य बना.
1982 : लेबनान के निर्वाचित राष्ट्रपति बशीर गेमायेल की पदासीन होने से पहले ही बम विस्फोट में हत्या.
2001 : अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति को अफगानिस्तान पर सैनिक कार्यवाही की मंजूरी दी.
2008 : क्राम्पटन ग्रीव्ज ने अमेरिका की एमएसआई ग्रुप कंपनी का अधिग्रहण किया
2012: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का निधन.