On This Day in History 15 Nov: 15 नवंबर 1949, ये वही दिन है, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को फांसी हुई थी. उनके साथी नारायण आप्टे को भी फांसी की सजा मिली थी. उन्हें अंबाला सेंट्रल जेल में फंदे पर लटका दिया गया था.
15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ और 30 जनवरी 1948 की शाम नाथूराम गोडसे ने अहिंसा के पुजारी के सीने में तीन गोलियां उतार दी थी. इस अपराध पर गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई. बता दें कि देश के बंटवारे को लेकर गोडसे महात्मा गांधी को दोषी मानने लगा और उनका विरोधी बन गया था.
आज के इतिहास का दूसरा अंश भारत के एक राज्य से जुड़ा हुआ है. साल 2000 में झारखंड भारत का 28वां राज्य बना. झारखंड को बिहार से अलग किया गया था. इससे पहले, झारखंड दक्षिणी बिहार का हिस्सा था, लेकिन बिहार पुनर्गठन अधिनियम के तहत इसे 28वां राज्य बनाया गया. इसी दिन बिरसा मुंडा जयंती भी मनाई जाती है. धार्मिक और आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा ने भारत को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता का बिगुल फूंका था.
1961 : संयुक्त राष्ट्र ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाने का ऐलान किया.
1982 : भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनायक नरहरि भावे उर्फ विनोबा भावे का निधन.
1988 : अल्जीयर्स में बैठक के दौरान फलस्तीन नेशनल कौंसिल ने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात के निर्देश पर फलस्तीन की आजादी का ऐलान किया.
1989 : पाकिस्तान के कराची में वकार यूनुस और सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.
1998 : इराक ने ऐन मौके पर संयुक्त राष्ट्र के हथियार निरीक्षकों को अपने यहां आने की इजाजत दे दी, जिससे वह ब्रिटेन और अमेरिका के हवाई हमले की मार से बच गया.
2012 : शी चिनफिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने.
2008: बर्मा में चक्रवात नरगिस की वजह से 1 लाख 38 हजार लोग मारे गए और लाखों लोग बेघर हुए.
2003: भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों को फिर से जोड़ने का ऐलान किया। दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए गए थे.
1986: अमेरिका की एन. बैन्क्राफ़ उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं.
1950: फ्रांस ने कोलकाता के पास स्थित चंद्रनगर को भारत सरकार को सौंपा.
1933: जर्मनी में हिटलर ने ट्रेड यूनियनों पर प्रतिबंध लगा दिया.
1519: महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची का निधन.