On This Day in History 14 Nov: 14 नवंबर के दिन को देशभर में 'चिल्ड्रेन्स डे' ('Children's Day') यानी कि 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन साल 1889 में आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्म हुआ था. यूपी के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे नेहरू को बच्चों से खास लगाव था. कहा जाता है कि बच्चे उन्हें 'चाचा नेहरू' के नाम से पुकारते थें. साल 1964 तक भारत में 20 नवंबर को 'बाल दिवस' मनाया जाता था लेकिन पंडित नेहरू के निधन के बाद इसे 14 को मनाये जाना का फैसला किया गया.
आज के इतिहास का दूसरा अंश अंतरिक्ष में भारत की उड़ान को समर्पित है. 14 नवंबर 2008 ही वो तारीख है जब भारत का पहला मून मिशन 'चंद्रयान-1' का मून इम्पैक्ट प्रोब (Moon Impact Probe) यानी MIP चन्द्रमा की सतह पर उतरा था. बता दें ये वहीं डिवाइस है जिसने चांद की सतह पर पानी की खोज की थी. कहा जाता है कि MIP की कल्पना पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी. उनके सुझाव पर ही इसरो के वैज्ञानिकों ने MIP बनाया था.
इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश ब्रिटेन में रेडियो सेवा (BBC Radio service) से जुड़ा हुआ है. 14 नवंबर साल 1922 में आज ही के दिन ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन यानी बीबीसी ने ब्रिटेन में डेली रेडियो सेवा की शुरूआत की थी. इस सेवा का पहला प्रोग्राम शाम छह बजे प्रसारित किया गया था. ये एक न्यूज़ बुलेटिन था. जिसकी ख़बरों को न्यूज़ एजेंसियों ने मुहैया कराया था. इसके बाद इसपर मौसम का पूर्वानुमान भी बताया गया.
1681 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल को एक अलग रियासत बनाने की घोषणा की.
1922 : ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा की शुरूआत की.
1935 : आधुनिक जॉर्डन के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शाह हुसैन का जन्म.
1948 : ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स का जन्म। वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप के सबसे बड़े पुत्र हैं.
1955 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम का उद्घाटन.
1964 : आज के दिन को ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाने का आधिकारिक ऐलान.
1969 : अपोलो-12 को प्रक्षेपित किया गया, जो तीन अंतरिक्षयात्रियों को लेकर आकाश की अनंत गहराइयों को पार करते हुए चंद्रमा पर पहुंचा.
1991: अमेरिका ने लॉकर्बी हमले के लिए लीबिया के दो गुप्तचर अधिकारियों को दोषी ठहराया और उन्हें अमेरिका के हवाले करने की मांग की.
2006 : भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आतंकवाद निरोधक तंत्र विकसित करने पर सहमति जतायी. जानें इतिहास