On This Day in History 13 Dec: आज ही के दिन आतंकियों ने किया था भारत की संसद पर हमला, जानिए इतिहास

Updated : Dec 12, 2023 22:37
|
Editorji News Desk

आज 13 दिसंबर है और इस तारीख को जब भी आप याद करेंगे तो आपके सामने एक ऐसी घटना आएगी, जिसे भारत में कभी भुलाया नहीं जा सकता. 2001 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने भारत के संसद भवन को निशाना बनाते हुए उस पर हमला किया था. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाकर बड़ा हमला करने से रोक दिया था. 

आज ही के दिन साल 1989 में आतंकवादियों ने जेल में बंद अपने कुछ साथियों को रिहा कराने के लिए देश के तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी का अपहरण कर लिया था. सरकार ने 13 दिसंबर को आतंकवादियों की मांग को स्वीकार करते हुए उनके पांच साथियों को रिहा कर दिया था. मुफ़्ती भारत के पहले और अब तक के एकमात्र मुसलमान गृह मंत्री रहे हैं. 

साल 2021 में 13 दिसंबर के दिन ही अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई थी.संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था। इस 70वीं सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के ईलात में किया गया, जिसमें 21 वर्षीय संधू को सफलता मिली. 

13 दिसंबर के नाम दर्ज अन्य कई बड़ी घटनाएं 

1232 : इल्तुतमिश ने आज ही के दिन ग्वालियर पर कब्जा किया था.
1675 : सिख गुरु तेग बहादुर जी को दिल्ली में शहीद किया गया.
1772 : नारायण राव सतारा के पेशवा बने थे.
1921 : प्रिंस ऑफ वेल्स ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया.
1921 : वॉशिंगटन सम्मेलन के दौरान अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और फ्रांस के बीच ‘फोर पॉवर’ संधि पर साइन हुए. इसमें किसी बड़े मसले पर दो सदस्यों में विवाद होने पर चारों देशों से सलाह करने का प्रावधान किया गया.
1937 : जापान की सेना ने चीन के साथ युद्ध के दौरान नानजिंग पर कब्जा कर लिया और नानजिंग नरसंहार को अंजाम दिया, जिसमें करीब तीन लाख से ज्यादा चीनियों को मौत के घाट उतार दिया गया.
1961 : भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच से मंसूर अली खान पटौदी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की.
1977 : माइकल फरेरा ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में नए नियमों के तहत 1149 अंक का सर्वाधिक ब्रेक लगाया.
1989 : देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पांच आतंकवादियों को जेल से रिहा किया गया.
1995 : दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद सैकड़ों श्वेत और अश्वेत युवक सड़कों पर उतर आए, उन्होंने तोड़फोड़ की और दुकानों और कारों को आग लगा दी.
2001: भारतीय संसद भवन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर बंदूकधारियों के एक गिरोह ने नई दिल्ली स्थित लोकतंत्र के मंदिर को निशाना बनाया.
2020: संस्कृत के विद्वान और डेढ़ सौं किताबों के लेखक विद्यावाचस्पति बन्नांजे गोविंदाचार्य का 85 वर्ष की उम्र में निधन.
2021: भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया.
2021: आतंकवादियों ने श्रीनगर के जेवन में सुरक्षाबलों की बस पर गोलीबारी की, दो जवान शहीद हुए और 12 अन्य जख्मी हुए.

History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास