On This Day in History 11 October: बच्चन साहब साल में दो बार मनाते हैं अपना जन्मदिन, जानें क्यों?

Updated : Oct 10, 2023 22:58
|
Garima Singh

 On This Day in History 11 October: हिंदी सिनेमा के महानायक अदाकार अमिताभ बच्चन साहब का आज (Aaj ka itihas) जन्मदिन (Amitabh Bachchan birthday) है. 11 अक्टूबर 1942 (history of 16 october) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे बच्चन साहब का जलवा आज भी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टेलीविज़न तक कायम है. 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ को उस समय कहाँ पता था कि वो आगे चलकर फ़िल्मी दुनिया में बिग बी, शहंशाह और महानायक के नाम से जाने जाएंगे. इन सब के अलावा एक बात और अमिताभ के जन्मदिन को ख़ास बनती है क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन साल में दो बार मानते हैं? जी हां बच्चन साहब 11 अक्टूबर के अलावा 2 अगस्त को भी अपना जन्मदिन मनाते हैं.दरअसल 2 अगस्त ही वो दिन था जब साल 1982 में वो कोमा से बाहर आये थे. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी जिसके बाद वो कई दिनों तक कोमा में थें. 

आज का दिन भारतीय राजनीति के लिए भी काफी अहम है. 11 अक्टूबर साल 1902 को 'जननेता' जयप्रकाश नारायण का जन्म (Jaiprakash Narayan passes away) हुआ था. इमरजेंसी के दौर में इंदिरा सरकार की तख्त हिलाने वाले जेपी 'सम्पूर्ण क्रांति' (sampurn kranti) के नारे के साथ राजनीतिक पटल पर युवाओं की आवाज बनकर उभरे थे. "भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रांति लाना, आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं; क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं. वे तभी पूरी हो सकती हैं जब संपूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और इसके परिवर्तन के लिए क्रांति, ’संपूर्ण क्रान्ति’ जरूरी है." ये वाक्य 5 जून 1974 को पटना के गांधी मैदान में कहे गए उनके शब्द थे जो आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.

इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश बेल्जियम के एक नेत्रहीन शख्स से जुड़ा हुआ है. 11 अक्टूबर 2008 को बेल्जियम निवासी ल्यूक कॉस्टरमंस (luke costermans) ने दुनिया में सबसे तेज गति से कार चलाने वाले दृष्टिहीन ड्राइवर (blind driver) बनने का कीर्तिमान हासिल किया था. ल्यूक ने 309 किलोमीटर/घंटा की स्पीड से कार चलाई थी. बता दें ये रिकॉर्ड उन्होंने अपने परिचित से उधार ली गई लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को फ्रांसीसी शहर मार्से की हवाईपट्टी पर चला कर बनाया था.

देश-दुनिया में 11 अक्टूबर का इतिहास 

1923: विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ हरीश चंद्र का जन्म । उन्होंने आधुनिक गणित की एक छोटी शाखा पर काम किया और उसे इस हद तक विकसित कर दिया कि दुनियाभर के गणितज्ञ उस शाखा की ओर आकर्षित हुए।

1942 : हिंदी सिनेमा के युग पुरूष अमिताभ बच्चन का जन्मदिन  

1987: भारतीय शांति सेना ने श्रीलंका में ‘आपरेशन पवन’ शुरू किया। इसका उद्देश्य जफना को लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम के कब्जे से मुक्त कराना था।

2000 : इंटरनेशनल वुमन आफ द ईयर एसोसिएशन ने अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला रूस की वालेंतिना वी तेरेशकोवा को ग्रेटेस्ट वुमन एचीवर आफ द सेंचुरी अवार्ड देकर सम्मानित किया।

2002 : अमेरिकी कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित कर तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश को इराक के खिलाफ बल प्रयोग के लिए व्यापक अधिकार दिए।

2002 : नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र द्वारा लोकेन्द्र बहादुर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

2005 : तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे।

2007 : ब्रिटेन के उपन्यासकार डोरिस लैसिंग को वर्ष 2007 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया।

2008 : तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कश्मीर की घाटी में चलने वाली पहली रेलगाड़ी को कोनौगाँव स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास