On This Day in History 11 Nov: इतिहास के पन्नों में आज यानी 11 नवंबर की तारीख एक भीषण नरसंहार के खात्मे से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन साल 1918 में पहले विश्व युद्ध का खात्मा हुआ था. इस नरसंहार में 1.7 करोड़ लोगों की मौत हुई थी. 28 जुलाई साल 1914 में ऑस्ट्रिया-हंगरी के युवराज फ्रांत्स फर्डिनांड की हत्या के साथ शुरू हुआ ये युद्ध करीब 4 सालों तक चला. 28 जून 1914 को फर्डिनांड अपनी पत्नी सोफी के साथ बोस्निया के दौरे पर आये थे, जहां बीच सड़क पर दोनों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या से ऑस्ट्रिया बौखला गया और उसे हत्या में सर्बिया की साजिश लगी. जिसके बाद ऑस्ट्रिया-हंगरी के सम्राट फ्रांत्स योजेफ ने 28 जुलाई 1914 को सर्बिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. धीरे- धीरे इस युद्ध का दायरा बढ़ता गया इसमें दूसरे देश शामिल होते गए और इस तरह ये युद्ध महायुद्ध में तब्दील हो गया.
आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात करेंगे भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की. 11 नवंबर साल 1988 को मौलाना अबुल कलाम का जन्म हुआ था. वे आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे. शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए आज के दिन को 'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' के रूप में मनाते हैं. बता दें कि साल 2008 में मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट ने 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे के रूप में घोषित कर दिया था. इस दिन का उद्देश्य शिक्षा के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है.
आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश इन देशों की स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ है. प्रथम विश्व युद्ध के खात्मे के साथ ही 11 नवंबर 1918 को पोलैंड ने स्वतंत्रता घोषित की. इसी के साथ आज ही के दिन साल 1975 को अंगोला को पुर्तग़ाल से और 1811 में कार्टाहेना कोलंबिया ने स्पेन से खुद को स्वतंत्र घोषित किया.
2004ः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ शांति प्रक्रिया के तहत कश्मीर में सैनिकों की संख्या घटाने की घोषणा की.
2002ः माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने भारत में एड्स के खिलाफ लड़ाई में 100 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की.
1982ः इजरायल के सैन्य मुख्यालय में गैस विस्फोट में 60 लाेगों की मौत.
1975ः अंगोला को पुर्तगाल से आजादी मिली.
1966ः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान ‘जैमिनी-12’ लॉन्च किया.
1962ः कुवैत की नेशनल असेंबली ने संविधान को स्वीकार किया.
1918ः पोलैंड ने खुद को स्वतंत्र देश घोषित किया.
1888ः स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का सऊदी अरब में जन्म.
1836ः चिली ने बोलीविया और पेरु के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.