On This Day in History 11 Feb: 27 साल बाद जेल से रिहा हुए थे अफ्रीकी गांधी , एडिसन से भी जुड़ा है इतिहास

Updated : Feb 10, 2024 22:49
|
Editorji News Desk

On This Day in History 11 Feb: इतिहास के पन्नों में 11 फरवरी का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओ का गवाह है. आज ही के दिन साल 1990 में 'नेल्सन मंडेला' ('Nelson Mandela') को 27 साल की कैद के बाद जेल से रिहा किया गया था. उन्हें जून 1964 में राजद्रोह और साजिश का दोषी ठहराते हुए उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी. बता दें 'नेल्सन मंडेला' ने दक्षिण अफ्रीका में लम्बे समय तक रंग भेद के विरुद्ध आंदोलन किया था. महात्मा गांधी के सत्याग्रह की राह पर चलने की वजह से मंडेला को 'अफ्रीकी गांधी' ('African Gandhi') भी कहा जाता है. 

इतिहास के दूसरे अंश में बात महान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिसन (Thomas Alva Edison) की करेंगे. 11 फरवरी साल 1847 में आज ही के दिन एडिसन का जन्म हुआ था. बता दें एडिसन के नाम पर अकेले और संयुक्त रूप से कुल 1093 पेटेंट हैं, जो कि अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. उनकी सबसे अहम खोज 'विद्युत बल्ब' (electric light bulb') का आविष्कार है. 

इसी के साथ इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात स्वतंत्रता सेनानी 'जमनालाल बजाज' (Jamnalal Bajaj) की करेंगे. आज उनकी पुण्यतिथि है. क्रांतिकारी और उद्योगपति 'जमनालाल बजाज' ने महात्‍मा गांधी से प्रभावित होकर स्‍वतंत्रता आंदोलन में ना केवल धन से बल्कि सीधे मैदान में उतर कर भी भाग लिया. जमनालाल ने साल 1920 में शुगर मिल के जरिये बजाज ग्रुप की नींव रखी थी. वर्तमान समय में 'बजाज ग्रुप' देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों में से एक है.

देश-दुनिया में 11 फरवरी का इतिहास 

2003: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप का मैच खेलने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि वो जिम्बाब्वे में खेला जाना था.

1997: भारतीय खगोल भौतिकविद जयंत वी नर्लीकर को UNESCO के कलिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

1979: अयातुल्ला खमैनी के समर्थकों ने ईरान की राजधानी तेहरान पर कब्जा किया.

1977: तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का निधन.

1963: सोवियत संघ (अब रूस) से चार मिग लड़ाकू विमान भारत पहुंचे.

1933: गांधीजी के साप्ताहिक प्रकाशन हरिजन का पहला अंक पुणे से निकला.

aaj ka itihas

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास