On This Day in History 10 Nov: नवंबर की तारीख को भारत में 'परिवहन दिवस' के रूप में मनाया जाता है. आजादी के बाद से ही भारत के तकनीकी क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है ऐसे में परिवहन के साधनों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. आज के समय में बढ़ते परिवहन के साधनों के चलते प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. इसी के साथ आज ही के दिन विश्व की पहली मोटर साईकिल भी लॉन्च किया गया. इसे 1885 गोटलिएब डेमले ने लॉन्च किया था.आज के इतिहास का दूसरा अंश भी तकनीक के ऐसे क्षेत्र से है जिसने दुनिया बदलकर रख दी.
10 नवंबर 1983 को आज ही के दिन सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया था. विंडोज की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान समय में मौजूद 77 फीसदी पर्सनल कम्प्यूटरों में इसी का प्रयोग किया जा रहा है. उस दौर की बात करें तो उस समय जो भी ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद थे वे कमांड बेस्ड और प्रयोग में कठिन थे ऐसे में विंडोज का ये ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ आया. जो कि प्रयोग में काफी आसान था. आज के समय में इसका लेटेस्ट वर्जन विंडोज-11 आ चूका है.
आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश एक रोचक खोज से जुड़ा हुआ है. आज के समय में लगभग हर कारों में विंडशील्ड वाइपर मौजूद रहता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इसके बारे में किसी को पता ही नहीं था. साल 1902 में मेरी एंडरसन नाम की एक महिला बारिश के मौसम में कार ड्राइव कर रही थी. उन्हें महसूस हुस कि उनके कार के शीशे पर पानी की वजह से उन्हें कार धीमी चलानी पड़ रही है. तभी मेरी ने नोटबुक पर विंडशील्ड की रुपरेखा तैयार की. और बाद में साल 1903 में उसका पेटेंट भी अपने नाम किया. करीब 50 साल बाद विंडस्क्रीन वाइपर को वास्तविक रूप मिला. मेरी उस समय तक जीवित थी और उन्होंने इस तरह अपने आविष्कार को सफल होते देखा.
1785ः हॉलैंड और फ्रांस ने संधि पर हस्ताक्षर किये.
1793ः फ्रांस में जबरदस्ती ईश्वर की पूजा कराने का नियम समाप्त हुआ.
1885ः गोटलिएब देमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की.
1986ः बांग्लादेश में संविधान दोबारा लागू किया गया. सौ. बिहार विधानसभा
1989ः जर्मनी के लोगों ने बर्लिन वॉल को गिराना शुरू किया.
1990ः चंद्रशेखर ने भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
1991ः भारत ने विश्व कैरम चैंपियनशिप में टीम खिताब अपने नाम किया.
1997ः चीन-रूस घोषणा पत्र से दोनों देशों के बीच सीमांकन विवाद समाप्त।.
2001ः तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया.
2014: सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने पर लगा प्रतिबंध हटाया.