On This Day in History 1 Nov: 1 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में 'फॉर्मेशन डे' के रूप में याद की जाती है. आज ही के दिन साल 1956 में देश के विभिन्न राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किया गया था. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, बॉम्बे केरल, मध्य प्रदेश, मद्रास, मैसूर, पंजाब और राजस्थान शामिल था. इन राज्यों के अलावा दिल्ली को भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पहचान मिली थी.
1 नवंबर का इतिहास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ह्त्या के बाद राजधानी के आस-पास के इलाकों में फैले सिख दंगों का भी गवाह है. 31 अक्टूबर साल 1984 को तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारी दी थी. उनकी ह्त्या के एक दिन बाद एक नवंबर को देश के कई इलाकों में दंगे भड़क गए. इस दंगे ने सिख समुदाय को एक ऐसा ज़ख्म दिया, जिसका दर्द आने वाली कई पीढ़ियों ने झेला.
इसके अलावा 1 नवंबर साल 1950 में आज ही के दिन भारत का पहला भाप इंजन बन कर तैयार किया गया था. इस भाप इंजन का निर्माण चितरंजन रेल कारखाने में किया गया. बाद में साल 1971 में यहां भाप इंजन का निर्माण पूरी तरह से बंद हो गया. इसकी जगह डीजल इंजन ने ले ली.
1765: ब्रिटेन के उपनिवेशों में स्टैम्प एक्ट लागू किया गया.
1800: जॉन एडम्स व्हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.
1903: पनामा की जनता का संघर्ष सफल हुआ और यह देश पूर्ण रुप से स्वतंत्र हो गया.
1923: फिनिश ध्वज वाहक फिनेयर वायुसेवा एयरो ओय में शुरू हो गया.
1946: पश्चिम जर्मनी के राज्य निदरसचसेन का गठन किया गया.
1954ः फ्रांस ने पुडुचेरी, करिकल, माहे और यानोन भारत सरकार को सौंपे.
1956: कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश राज्य बने.
1956: राजधानी दिल्ली को केन्द्र शासित राज्य बना।
1964ः भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का जन्म हुआ.
1966: हरियाणा राज्य की स्थापना.
1966: चंडीगढ़ राज्य की स्थापना.
1973ः भारतीय अभिनेत्री एवं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का जन्म हुआ.
2000: छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ.