हम सभी 2022 को अलविदा कह रहे हैं और 2023 का स्वागत कर रहे हैं. साल 2022 की बात करें, तो पिछले एक साल ने हमें काफी कुछ दिया. लेकिन आज हम बात बीते हुए पलों की नहीं बल्कि आने वाले कल की कर रहे हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं 5 वो बड़े बदलाव जो 2023 में आपकी लाइफस्टाइल को करेंगे प्रभावित...
1- बीमा प्रीमियम हो सकता है महंगा
नए साल से बीमा प्रीमियम महंगा हो सकता है. IRDAI वाहनों के इस्तेमाल और उनके रखरखाव के आधार पर बीमा प्रीमियम (Car insurance) को लेकर नए नियमों पर विचार कर रहा है. ऐसे में उन वाहनचालकों को झटका लगना तय है, जिन्हें 1 जनवरी 2013 के बाद अपनी कार का बीमा रिन्यू कराना है.
2- GST में बदलाव
1 जनवरी 2023 से GST के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिन व्यापारियों का सलाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है उनके लिए e-Invoice यानि इलेक्ट्रोनिक बिल जनरेट करना जरूरी हो जाएगा. पहले इसकी लिमिट 20 करोड़ रुपये थी.
3- सस्ता होगा टीवी देखना
अगर आप भी बढ़े हुए सैटेलाइट टीवी के टैरिफ से परेशान रहते हैं, तो 1 फरवरी 2023 से TRAI आपको सौगात देने जा रही है. दरअसल TRAI ने इसको लेकर नए आदेश जारी किए हैं. अब 19 रुपये से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल होंगे और इसका सीधा फायदा केबल और डीटीएच ग्राहकों को मिलेगा.
4- CBSE परीक्षा का पैटर्न बदलेगा
साल 2023 में CBSE अपने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव (CBSE board pattern) करने जा रही है और ये खबर CBSE के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए हैं. नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्रों से योग्यता आधारिक सवाल पूछे जाएंगे यानि सिर्फ एकेडमिक ही नहीं बल्कि हर छात्र को योग्यता का परखा जाएगा. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक 10वीं में 40 प्रतिशत और 12वीं में 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारिक होंगे.
5- मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन में बदलाव
साल 2023 में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन (miss universe competition) को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस साल से शादीशुदा महिलाएं भी अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी. बता दें कि पहले 18 से 28 साल की अविवाहित महिलाएं ही इसका हिस्सा हो सकती थीं.