History of 4 March: 4 मार्च का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है. आज ही के दिन साल 1961 में 'INS विक्रांत' ('INS Vikrant) भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था.आइये जानते हैं इसके पीछे की कहानी के बारे में. दरअसल ये दौर था द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) का. उस दौरान ब्रिटेन की रॉयल आर्मी ने 'HMS हरक्यूलिस' ('HMS Hercules) नाम का एक विमानवाहक पोत तैयार किया. इससे पहले की वो इस युद्धपोत का इस्तेमाल करते तब तक विश्व युद्ध की समाप्ति की घोषणा हो गई. बाद में साल 1957 में ब्रिटेन की रॉयल आर्मी ने 'HMS हरक्यूलिस' को भारतीय नौसेना को बेच दिया. जिसे 4 मार्च 1961 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. नौसेना में शामिल होने के बाद इसे 'INS विक्रांत' के नाम से जाना गया.
इतिहास के दूसरे अंश में बात 'सयुक्त राज्य अमेरिका' के बनने की करेंगे. 4 मार्च साल 1837 में आज ही के दिन शिकागो (chicago city) को अमेरिका के तीसरे शहर का दर्जा मिला था. बता दें शिकागो, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स के बाद अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है.
इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार फणीश्वरनाथ नाथ रेणु (Phanishwarnath Nath Renu) की करेंगे. आज उनकी 103वीं जयंती है. फणीश्वरनाथ नाथ रेणु का जन्म 4 मार्च साल 1921 में बिहार के अररिया जिले में हुआ था. फणीश्वरनाथ नाथ रेणु ने यूं तो कई साहित्यिक ग्रंथों की रचना की लेकिन उनके आंचलिक उपन्यास 'मैला आंचल' ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि दिलाई. साल 1970 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2016: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा का दिल का दौरा पड़ने से निधन.
2012: चार साल तक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के बाद व्लादिमीर पुतिन तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए.
2011: कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का निधन.
1989: टाइम और वॉर्नर कम्युनिकेशन ने अपने मर्जर प्लान का ऐलान किया.
1980: टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का जन्म हुआ.
1975: चार्ली चैपलिन को 85 साल की उम्र में नाइट की उपाधि से सम्मानित किया गया.
1961: भारत के पहले विमान वाहक पोत INS विक्रांत ने सेना के लिए अपनी सेवाएं देना शुरू किया.
1951: नई दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का आयोजन हुआ.
1939: गदर पार्टी के संस्थापकों में से लाला हरदयाल का निधन हुआ.
ये भी देखें : History of 3 March: विश्वभर में मनाया जा रहा 'वन्यजीव दिवस', जमशेदजी टाटा से भी जुड़ा है आज का इतिहास