History 29 March: मंगल पांडे ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ फूंका था बगावत का बिगुल, देखें आज का इतिहास

Updated : Mar 28, 2024 23:11
|
Editorji News Desk

History 29 March: देश के स्वतंत्रता संग्राम में 29 मार्च के दिन की खास अहमियत है. दरअसल 1857 में आज ही के दिन मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की मशाल को चिंगारी दिखा दी, जो देखते ही देखते पूरे देश में आजादी की ज्वाला में बदल गई. अंग्रेज हुक्मरान ने इस क्रांति को दबाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था. वो आज का ही दिन था जब बंगाल की बैरकपुर छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इंफेन्टरी के सैनिक मंगल पांडे ने परेड ग्राउंड में दो अंग्रेज अफसरों पर हमला बोल दिया और फिर खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया.

स्विट्ज़रलैंड पर हुआ था पूर्ण कब्जा
1798 में, स्विट्ज़रलैंड पर फ्रांसीसियों का पूर्ण कब्ज़ा हो गया और इसका नाम बदलकर हेल्वेटिक गणराज्य कर दिया गया. हेल्वेटिक गणराज्य को गंभीर आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. 1798 में देश क्रांतिकारी युद्धों का युद्धक्षेत्र बन गया, जिसकी परिणति 1799 में ज्यूरिख की लड़ाई में हुई.

टेराकोट आर्मी का पता चला था
29 मार्च 1974 को चीन में टेराकोटा आर्मी के बारे में पता चला था. दरअसल, शांक्सी के किसान कुआं खोद रहे थे. तभी उन्हें इस आर्मी के बारे में पता चला. इसके बाद डेढ़ किमी के दायरे में खुदाई करवाई गई. तब एक फुटबॉल के ग्राउंड के बराबर के हॉल में 11 कतारों में खड़े 8,000 सैनिक जमीन से बाहर निकले. चीन में कहा जाता है कि पकी मिट्टी यानी टेराकोटा से बने 8,000 सैनिक 2000 साल से अपने राजा की कब्र की सुरक्षा कर रहे हैं. 

29 मार्च की अन्य घटनाएं- 
29 मार्च 1549: ब्राजील की पहली राजधानी सल्वाडोर द बहीया की नींव डली.
29 मार्च 1804: हैती में हजारों गोरे लोगों की हत्या की गई.
29 मार्च 1857: बैरकपुर में ईस्ट इंडिया कंपनी के अंग्रेज अफसर पर पहली बार मंगल पांडे ने गोली चलायी. अंग्रेज शासन के खिलाफ भारत में यह पहला विद्रोह था, जिसे सैनिक विद्रोह कहा गया.
29 मार्च 1901: ऑस्ट्रेलिया में पहला संघीय चुनाव हुआ.
29 मार्च 1913: हिन्दी के प्रसिद्ध कवि और लेखक भवानी प्रसाद का जन्म हुआ. इन्हें हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था.
29 मार्च 1982: एन. टी. रामाराव के द्वारा तेलुगु देशम पार्टी का गठन हुआ.

ये भी पढ़ें: History 28 March: आज ही बनी थी पहली गैर कांग्रेसी सरकार, देखें रोचक इतिहास  

History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास