History 27 March: 27 मार्च साल 1977 ये वो तारीख है जब दुनिया ने सबसे भीषण विमान हादसा देखा. स्पेन के टेनेराइफ (tenerife spain) के रनवे पर दो बोईंग 747 विमान आपस में भिड़ (Two Boeing 747 planes collided) गए. इस हादसे में करीब 583 लोगों की जान चली गई. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ये हादसा एक बड़े कम्युनिकेशन गैप (communication gap) के चलते हुआ था. जिन दो विमानों में टक्कर हुई थी उनमें एक था – KLM फ्लाइट 4805, जिसने एम्सटर्डम से उड़ान भरी थी, वहीं दूसरी थी Pan Am अमेरिकन फ्लाइट 1736, जो अमेरिका के लॉस एंजिलिस से आ रही थी. दोनों विमानों को एक ही एयरपोर्ट पर जाना था. लेकिन यात्री इलाके में एक छोटे विस्फोट होने के बाद वहां अफरातफरी फैल गई. जिसकी वजह से एयर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. इस चलते दोनों विमान एक ही रनवे पर उतरे थे लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. खराब मौसम के दौरान ही KLM के विमान ने टेकऑफ के लिए रन करना शुरू कर दिया. और अमेरिकी विमान से जा टकराया.
इतिहास के दूसरे अंश में बात 'थिएटर' की करेंगे. आज यानी कि 27 मार्च को दुनिया भर में 'रंगमंच दिवस' ('Theatre Day') मनाया जाता है. साल 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट (International Theater Institute) ने इस दिन को मनाने की शुरुआत थी. बता दें आज के दिन इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट एक कॉन्फ्रेंस करता है जिसे दुनियाभर के 50 भाषाओँ में अनुवाद कर अखबारों में छापा जाता है. 1962 में फ्रांस के जीन काक्टे ने पहला मैसेज दिया था. वहीं, 2002 में गिरीश कर्नाड ने यह मैसेज दिया.
इतिहास के तीसरे अंश में बात 'वियाग्रा' ('Viagra') की करेंगे. 27 मार्च साल 1998 में अमेरिका में पुरुष नपुंसकता को दूर करने वाली फाइजर कंपनी की दवा वियाग्रा को मंजूरी मिली थी. बता दें साल 2012 में कंपनी ने सिर्फ वियाग्रा से 2 अरब अमेरिकी डॉलर कमाए.
देश-दुनिया में 27 मार्च का इतिहास
2008ः अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा.
2003ः रूस ने घातक टोपोल आरएस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया.
1933ः जापान ने लीग ऑफ नेशंस (पहले विश्व युद्ध के बाद बनी संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्था) से खुद को अलग कर लिया.
1899ः इतालवी आविष्कारक जी मारकोनी ने फ्रांस और इंग्लैंड के बीच पहला इंटरनेशनल रेडियो प्रसारण किया.
1884ः बोस्टन से न्यूयॉर्क के बीच पहली बार फोन पर लंबी दूरी की बातचीत हुई.
1871ः पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी मैच स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया.
1855ः अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट कराया.
1841ः पहले स्टीम फायर इंजन का सफल परीक्षण न्यूयॉर्क में किया गया.
1721: स्पेन और फ्रांस ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
1668ः इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बॉम्बे ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा था.