History 25 March: आज कल सभी माध्यकों पर विज्ञापन कमाई का जरिया बने हुए हैं. न्यूजपेपर (News Paper), टीवी चैनल (TV Channel) से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह आपको विज्ञापन जरूर दिख जाएगा, जो कि राजस्व का एक बड़ा साधन है. अब सवाल यह पैदा होता है कि पहला विज्ञापन कब और कहां प्रकाशित हुआ होगा? तो बता दें कि भारत में वह 25 मार्च 1788 का दिन था, जब पहले न्यूजपेपर कलकत्ता गैजेट (Calcutta Gazette) में भारतीय भाषा में पहला विज्ञापन प्रकाशित हुआ. यह विज्ञापन बांग्ला भाषा में प्रकाशित हुआ था.
इसके अलावा 25 मार्च के दिन को कृषि वैज्ञानिक नार्मन बोरलॉग (Norman Borlaug) के जन्म के लिए भी जानते हैं. आज उनकी जयंती है. 1914 में जन्मे बोरलॉग को हरित क्रांति (Harit Kranti) के जनक के रूप में भी जानते हैं. बोरलॉग को उनके महान कार्यों के लिए नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
इतिहास का तीसरा अंश दुनिया की नंबर-1 नॉलेज साइट से जुड़ा है. 1995 में आज ही के दिन वार्ड कनिंघम (Ward Cunningham) ने विकीविकीवेब लॉन्च किया था. शुरुआत में प्रोग्रामर्स अपने नॉलेज को शेयर किया करते थे. इसी थीम पर बनी विकीपीडिया (Wikipedia) आज टॉप 10 वेबसाइट्स में शामिल है. आज के समय में विकीपीडिया पर 300 से अधिक भाषाओं में 5 करोड़ से ज्यादा पेज बने हैं.
2017: राजस्थान के बीकानेर की तनुश्री पारीक देश की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पहली महिला अधिकारी बनी थीं.
2005: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान के लिए शांति सेना की मंजूरी दी.
1995: विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा.
1987: दक्षेस (सार्क) देशों का स्थायी सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में खोला गया.
1924: ग्रीस ने अपने गणतंत्र बनने की घोषणा की.
1954: देश के पहले हेलीकॉप्टर एस-55 को दिल्ली में उतारा गया.
1896ः यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलिंपिक खेलों की शुरुआत हुई.
1807: ब्रिटेन की संसद ने दास व्यापार समाप्त कर दिया.
1655: आज ही के दिन टाइटन (जो शनि का सबसे बड़ा उपग्रह है) की खोज हुई.
421: इटली में वेनिस शहर की स्थापना हुई.
इसे भी पढ़ें- History 24 March: आज ही के दिन TB के बारे में पता चला...पहली बार लगा था लॉकडाउन, जानें इतिहास