On This Day in History 22 April: रुसी क्रांति के इतिहास में आज का दिन एक जननायक की कहानी के नाम दर्ज है. 22 अप्रैल साल 1870 ये वो दिन था जब रिवॉल्यूशनरी 'लेनिन' (Lenin) का जन्म हुआ था. लेनिन का असल नाम 'व्लादिमीर इलिच उल्यानोव' ('Vladimir Ilyich Ulyanov') था. जार शासकों के नज़र से बचने के लिए लेनिन ने कई बार अपने नाम बदले. कभी वो 'टुलिन' तो कभी 'पेत्रोव' के नाम से जाना गया, लेकिन साल 1991 में 'लेनिन' नाम पर फाइनल मुहर लगी. 'लेनिन' जार तानाशाही के धुर विरोधी थे. जिस वजह से उन्हें कई बार जेल की यात्रा करनी पड़ी. लेनिन ने साल 1917 में रूसी क्रांति की अगुआई की और देश को तत्कानीन जार शासन से मुक्त कराया. उनके नेतृत्व में जो क्रांति हुई थी, उसको बोल्शेविक क्रांति (bolshevik revolution) भी कहा जाता है. जब रूस में जार शासन का अंत हुआ तो एक अंतरिम सरकार की स्थापना हुई. इस तरह लेनिन ने देश की कमान संभाली. उनके ही नेतृत्व में रूसी क्रांति के बाद साल 1922 में सोवियत संघ का गठन हुआ था. लेनिन मार्क्सवाद (marxism) की विचारधारा से प्रभावित थे. हालांकि एक समय के लिए लेनिन रूस में नायक बनकर उभरे लेकिन कई आलोचक उन्हें एक तानाशाह के नजरिए से पेश करते रहे हैं.
इतिहास का दूसरा अंश समस्त प्राणिजगत को समेटने वाली हमारी पृथ्वी से जुड़ा हुआ है. 22 अप्रैल को हर साल दुनियाभर में 'वर्ल्ड अर्थ डे' ('World Earth Day') यानी 'पृथ्वी दिवस' मनाया जाता है. इसकी शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन (US Senator Gaylord Nelson) ने की थी. दरअसल बात है साल 1969 की जब कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में समुद्र में तीन मिलियन गैलन तेल के रिसाव होने से लाखों समुद्री जीव मर गए. इस घटना से गेलॉर्ड नेल्सन बेहद आहात हुए और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) को लेकर एक अहम फैसला किया. इसके बाद नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल 1970 को लगभग दो करोड़ अमेरिकी लोगों ने 'अर्थ डे' के पहले आयोजन में भाग लिया था. आज के समय में दुनियाभर के 195 देश हर साल 22 अप्रैल को 'वर्ल्ड अर्थ डे' मनाते हैं.
इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात स्वतंत्रता सेनानी और जननायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की होगी. 22 अप्रैल साल 1921 ये वो दिन था जब सुभाष चंद्र बोस ने आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने के लिए भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Service) से इस्तीफा दे दिया था. उस समय बोस की उम्र महज 24 साल थी. अपने इस्तीफे में नेताजी लिखते हैं कि , मैं चाहता हूं कि मेरा नाम भारतीय सिविल सेवा में प्रोबेशनरी लिस्ट से हटा दिया जाए. इस त्यागपत्र में उन्होंने 100 पाउंड के भत्ते का भी जिक्र किया था और कहा कि वह अपना इस्तीफा स्वीकार होते ही भत्ते की रकम को भारत कार्यालय को वापस भेज देंगे.
2013: भारत के प्रसिद्ध वायलिन वादक लालगुड़ी जयरमण का निधन.
2001: MP के भूतपूर्व राज्यपाल महमूद अली खां का निधन।
1980: समाज सुधारक मंगूराम का हुआ था निधन.
1965: भारतीय फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर का हुआ था जन्म.
1931: मिस्र और इराक ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
1921: सुभाष चंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विसेज से इस्तीफा दिया।
1760: भारत के अंतिम मुगल सम्राट अकबर द्वितीय का जन्म.