History 18 April: अल्बर्ट आइंस्टीन से जुड़ा है आज का इतिहास, हिटलर ने उन्हें मरवाने के लिए रखा था इनाम

Updated : Apr 17, 2024 23:06
|
Editorji News Desk

History 18 April: आज ही के दिन 1955 में महानतम वैज्ञानिकों में शुमार अल्बर्ट आइंस्टीन का निधन हुआ था. आइंस्टीन को फिजिक्स के चर्चित  सिद्धांत E=mc2 के लिए जाना जाता है. आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 में जर्मनी के एक साधारण परिवार में हुआ था. अपने जन्म के बाद साल 1932 तक आइंस्टीन जर्मनी में रहे, लेकिन 1933 में जर्मनी में हिटलर की तानाशाही शुरू हो गई थी. उन्हें मारने के लिए हिटलर ने 5 हजार डॉलर का इनाम रख दिया. हिटलर की यहूदियों के प्रति नफरत को देखते हुए 1933 में आइंस्टीन जर्मनी की नागरिकता को छोड़कर अमेरिका में बस गए. अमेरिका के ही न्यू जर्सी में 18 अप्रैल 1955 को इस महान वैज्ञानिक का निधन हो गया था.

तात्या टोपे को दी गई थी फांसी
आज ही के दिन 1859 में महान क्रांतिकारी तात्या टोपे को फांसी दी गई थी. तात्या ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से अकेले सफल संघर्ष किया. तात्या ने 18 जून 1858 को रानी लक्ष्मीबाई के वीरगति के बाद गुरिल्ला युद्ध की रणनीति अपनाई. तात्या के गुरिल्ला युद्ध करने की अनेक कथाएं स्थानीय लोगों में आज भी प्रचलित हैं. 7 अप्रैल 1859 को तात्या शिवपुरी-गुना के जंगलों में धोखे से पकड़े गए और 18 अप्रैल 1859 की शाम ग्वालियर के पास तात्या टोपे को फांसी दे दी गई.

'वर्ल्ड हैरिटेज डे' मनाने की हुई थी शुरुआत
आज 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' भी है. देश-दुनिया में संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए हर साल 18 अप्रैल को 'वर्ल्ड हैरिटेज डे' यानी 'विश्व विरासत दिवस' मनाया जाता है. विश्व स्तर पर आयोजित किए जाने वाले इस दिवस का मनाने का श्रेय पेरिस स्थित इंटरनेशनल काउंसिल ऑन मॉन्यूमेंट्स एंड साइट्स को जाता है. साल 1982 में 18 अप्रैल के दिन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट के द्वारा पहला 'विश्व विरासत दिवस' मनाया गया था, पहली बार इस डे को ट्यूनीशिया में मनाया गया था.

18 अप्रैल की अन्य घटनाएं:

2001: भारतीय सीमा में घुस आई बांग्लादेश की सेना की गोलीबारी से भारत के 16 जवान शहीद

1996: काहिरा में अज्ञात हमलावरों ने ग्रीस के 17 टूरिस्टों और उनके स्थानीय गाइड को गोलियों से भूना

1992: रंगभेद के कारण प्रतिबंधित दक्षिण अफ्रीका ने 1970 के बाद पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला

1991: केरल को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया

1980: जिम्बाब्वे ने ब्रिटेन से आजादी का ऐलान किया

1978: आधुनिक नई दिल्ली का निर्माण करने वाले सोभा सिंह का निधन

1950: विनोबा भावे ने आंध्र प्रदेश के पंचम पल्ली गांव की 80 एकड़ भूमि दान करके भूदान आंदोलन शुरू किया

1948: नीदरलैंड के हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की स्थापना की गई

1902: अपराधियों की पहचान के लिए डेनमार्क ने सबसे पहले फिंगरप्रिंट दर्ज करने शुरू किए.

1621: सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का जन्म

1612: शाहजहां ने मुमताज से निकाह किया

ये भी पढ़ें: 17th History April: तमबोरा ज्वालामुखी में विस्फोट से 1 लाख लोगों की हुई थी मौत...जानें इतिहास

History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास