History 11 June: 15 साल पहले फैली थी एक भीषण महामारी, ब्रिटेन की एकलौती महिला पीएम से भी जुड़ा है इतिहास

Updated : Jun 10, 2024 22:37
|
Editorji News Desk

On This Day in History 11 June: इतिहास के पन्‍नों में 11 जून को कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं. आज का दिन क्यों है खास, जानिए आज के दिन का इतिहास

On This Day in History 11 June: विश्व इतिहास में 11 जून का दिन एक भीषण तबाही के लिए याद किया जाता है. आज से करीब 15 साल पहले 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वाइन फ्लू यानी (H1N1) को महामारी घोषित किया था. 1968 के हांगकांग फ्लू के करीब 41 साल बाद WHO ने किसी बीमारी को महामारी घोषित किया था. बता दें स्वाइन फ्लू का पहला केस 15 अप्रैल 2009 को अमेरिका में सामने आया था. कैलिफोर्निया के 10 साल के एक बच्चे में वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी. दो दिन बाद कैलिफोर्निया में ही 8 साल के बच्चे में भी वायरस पाया गया. इसके बाद एक- एक कर स्वाइन फ्लू ब्लास्ट कर गया. जिस तरह कोरोना वायरस के अलग-अलग स्ट्रेन सामने ये थे उसी तरह स्वाइन फ्लू के पीछे वैज्ञानिकों ने इंफ्लूएंजा A (H1N1) pdm09 स्ट्रेन को जिम्मेदार ठहराया था. इस स्ट्रेन को इंसानों और जानवरों में पहले कभी नहीं देखा गया था. अक्टूबर 2009 तक दुनिया को इसकी वैक्सीन मिल गई. जिसके बाद इसकी संख्या में लगातार कमी होने लगी. 10 अगस्त 2010 को WHO ने इस बीमारी को महामारी की श्रेणी से हटा दिया. 

इतिहास के दूसरे अंश में बात ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री की करेंगे. 11 जून साल 1987 को  मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनी थीं. 3 मई 1979 को थैचर पहली बार यूके की प्रधानमंत्री बनी. उसके बाद उन्होंने 1983 और 1987 का चुनाव भी जीता और लगातार 11 साल तक इस पद पर काबिज रहीं. थैचर को अपने राजनीतिक करियर की पहली सफलता 1959 में मिली थी. कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से चुनाव जीतकर वे संसद पहुंची थी. 1970 में कंजर्वेटिव पार्टी के टैड हीथ प्रधानमंत्री बने और थैचर को शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई. बाद में लेकिन उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद के चुनाव में टैड हीथ के खिलाफ उतरने का फैसला लिया। हीथ को हराकर वे कंजर्वेटिव पार्टी की मुख्य नेता बन गईं.

इतिहास के तीसरे अंश में बात महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल की करेंगे. 11 जून साल 1897 में आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था. क्रांतिकारी होने के साथ वह उच्च कोटि के कवि, शायर, अनुवादक और साहित्कार भी थे. उनकी प्रसिद्ध रचना सरफरोशी की तमन्ना...गाते हुए न जाने कितने ही क्रांतिकारी देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ गए. अंग्रेजों ने ऐतिहासिक 'काकोरी कांड' में मुकदमे के बाद 19 दिसंबर 1927 को उन्हें गोरखपुर की जेल में फांसी पर चढ़ा दिया था. 

देश-दुनिया में 11 जून का इतिहास 

1981: ईरान में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से करीब 2000 लोगों की मौत हुई. 

1971: अमेरिका ने चीन पर लगे व्यापार प्रतिबंधों को खत्म कर उसके साथ दोबारा व्यापार शुरू किया. 

1963: वियतनाम युद्ध के दौरान एक बौद्ध भिक्षु ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. 

1991: माइक्रोसॉफ्ट ने MS-DOS 5.0 रिलीज किया. 

1770: ब्रिटिश सेना के कमांडर कैप्टन जेम्स कुक ने ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट बैरियर रीफ की खोज की. 

aaj ka itihas

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास