History 09 March :अंतरिक्ष में पहली बार कदम रखने वाले यूरी गागरिन का हुआ था जन्म, जानें आज का रोचक इतिहास

Updated : Mar 08, 2024 22:41
|
Editorji News Desk

On This Day in History 09 March: इतिहास के पन्नों में 9 मार्च का दिन कई अहम घटनाओं का गवाह है. आइए सिलसिलेवार तरीके से इसपर नजर डालते हैं. 9 मार्च साल 1934 में आज के ही दिन एस्ट्रोनॉट यूरी गागरिन (Astronaut Yuri Gagarin) का जन्म हुआ था. बता दें यूरी गागरिन अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने 12 अप्रैल, 1961 को वोस्ताक-1 एयरक्राफ्ट (Vostok-1 aircraft) में बैठकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. पुरे 108 मिनट अंतरिक्ष में बिताने के बाद जब गागरिन धरती पर लौटे तो लोगों ने बाहें फैलाकर उनका स्वागत किया था.  

इतिहास का दूसरा हिस्सा भी एक महान शख्स से जुड़ा हुआ है. जी हां हम बात करे रहे हैं मशहूर तबला वादक 'जाकिर हुसैन' (Tabla player 'Zakir Hussain') की. 9 मार्च साल 1951 में मुंबई में जन्मे जाकिर हुसैन ने कम उम्र में तबले की ताल पर अंगुलियां थिरकाना शुरू कर दिया था.  हुसैन पहले भारतीय संगीतकार थे, जिन्हें ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में भाग लेने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया. तबले की थाप से संगीत जगत में लोहा मनवाने के लिए उन्हें 'उस्ताद' की उपाधि से नवाजा गया. 

इतिहास का तीसरा अंश एक और रोचक घटना से जुड़ा हुआ है. 9 मार्च साल 1959 ये वो दिन था जब न्यूयार्क में 'अमेरिकन टॉय फेयर' ('American Toy Fair') में पहली बार बार्बी डॉल (barbie doll) को पेश किया गया. आज के समय में 'बार्बी डॉल' दुनिया भर के बच्चों की पहली पसंद हैं. 

देश- दुनिया में 9 मार्च का इतिहास 

2004: पाकिस्तान ने 2000 किमी मारक क्षमता और सतह तक मार करने वाले 'शाहीन-2' (हत्फ-6) मिसाइल का परीक्षण किया. 

1999: ब्रिटेन में भारतीय मूल के दिग्गज उद्योगपति स्वराज पॉल को सेंट्रल बर्मिंघम यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की. 

1986: सैटेलाइट आधारित पहला टेलीफोन संपर्क नेटवर्क औपचारिक रूप से शुरू किया गया. 

1973: उत्तरी आयरलैंड में हुए एक जनमत संग्रह में जनता ने ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में वोट डाला. 

1956: भारत के राजनयिक और कांग्रेस से सांसद शशि थरूर का इंग्लैंड के लंदन में जन्म हुआ. 

aaj ka itihas

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास