History 08 March: दुनिया भर में मनाया जा रहा 'महिला दिवस', जानें आज का रोचक इतिहास

Updated : Mar 07, 2024 22:39
|
Editorji News Desk

History 08 March: 8 मार्च के दिन को दुनिया भर में 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' ('International Women's Day') के रूप में मनाते हैं. दरअसल आज ही के दिन साल 1908 में अमेरिका में महिला मजदूर (female laborer movement) आंदोलन की शुरुआत हुई थी. इस आंदोलन में 15 हजार महिलाओं ने नौकरी के घंटे कम करने, बेहतर वेतन और कुछ अन्य अधिकारों की मांग को लेकर न्यूयार्क शहर में प्रदर्शन किया था. इसी की याद में साल 1975 से इसे दुनिया भर में में मनाए जाने लगा. 

इतिहास के दूसरे हिस्से में बात महान मुक्केबाज 'मुहम्मद अली' (Boxer 'Muhammad Ali') की करेंगे. 8 मार्च साल 1971 में आज ही के दिन 'मुहम्मद अली' वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन टाइटल के मुकाबले में जो फ्रेजर से हार गए थे. ये पहला मौका था जब  'मुहम्मद अली' ने कोई मुकाबला हारा हो. इससे पहले हुए सभी 31 मुलाबलों में उन्हें जीत मिली थी. बॉक्सिंग के इतिहास में इस फाइट को 'फाइट ऑफ द सेंचुरी’ ('Fight of the century') के नाम से जाना जाता है. 


इतिहास के तीसरे हिस्से में बात प्रद्योगिकी की करेंगे. 8 मार्च साल 1969 ये वो दिन था जब कॉम्पेक्ट डिस्क (compact disc) यानी सीडी को दुनिया के सामने पेश किया गया था. इसे विकसित करने का श्रेय फिलिप्स और सोनी कंपनी को जाता है.  बाद में दोनों कंपनियों ने मिलकर एक स्टैंडर्ड फॉर्मेट बनाया और सीडी प्लेयर भी डेवेलप किया. 

देश-दुनिया में 8 मार्च का इतिहास 

2014: क्वालालम्पुर से बीजिंग जाते हुए मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया, जो लाख कोशिशों के बावजूद मिल नहीं पाया.

1985: बेरूत में एक मस्जिद के नजदीक एक कार बम धमाके में 80 लोगों की मौत और 175 से ज्यादा घायल.

1948: एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना.

1942: जापानी फौजों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा के रंगून शहर पर कब्जा किया.

1930: महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया.

1921: स्पेन के प्रधानमंत्री एदुआर्दो दातो इरादियर की संसद भवन से बाहर निकलते हुए हत्या कर दी गई.

1702: इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय की मौत के बाद महारानी एनी ने ब्रिटेन की सत्ता संभाली.

aaj ka itihas

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास