Foundation Day 2023: भारत के 7 राज्यों के लिए 1 नवंबर का दिन बेहद खास है. बुधवार यानी 1 नवंबर को भारत के 7 राज्य छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. इन राज्यों का पुर्नगठन भाषा के आधार पर किया गया था.
ये सात राज्य एक ही दिन अपना स्थापना दिवस मनाते हैं.बात यदि पंजाब की करें तो पंजाब का पुर्नगठन 1 नवंबर 1966 को हुआ था. वहीं पंजाब पुनर्गठन विधेयक, 1966 के अनुसार 1 नवंबर, 1966 को हरियाणा राज्य के रूप में एक नये राज्य का उदय हुआ.
कर्नाटक का पुर्नगठन 1 नवंबर 1956 को भाषा के आधार पर हुआ था. इसमें सभी कन्नड़ भाषी क्षेत्रों को एक ही राज्य में विलय कर दिया गया था.वहीं केरल का पुर्नगठन भी 1 नवंबर 1956 को हुआ.
केरल में 1 नवम्बर के दिन केरालाप्पिरवी केरल का जन्मदिन मनाते है. कुछ क्षेत्रों में इसे मलयालम दिवस के नाम से भी जाना जाता है.आंध्र प्रदेश की स्थापना भी 1 नवंबर 1956 को हुई थी. आंध्र के लोगों के लिए इस दिन का विशेष महत्व है.
इसे भी पढ़ें- भाषाई आधार पर हुआ था राज्यों का गठन, सिख दंगे की भड़की थी आग, जानें इतिहास
1 अक्टूबर 1953 को आन्ध्र ने कर्नूल को अपनी राजधानी के साथ राज्य का दर्जा पाया। 1 नवम्बर 1956 को आन्ध्र प्रदेश राज्य के निर्माण के लिए आन्ध्र राज्य का विलय हैदराबाद राज्य के तेलंगाना प्रांत से किया गया.
1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश से 16 छत्तीसगढ़ी भाषी ज़िलों को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था. यह 135,190 वर्ग किमी के क्षेत्रफल के साथ भारत का 10वाँ सबसे बड़ा राज्य है.1 नवंबर को मध्य प्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाता है.
राज्यों के पुनर्गठन के नतीजे में 1 नवंबर 1956 को नया राज्य मध्य प्रदेश वजूद में आया. उस समय इसकी राजधानी नागपुर थी. केंद्रीय भारतीय एजेंसी से ही मध्य भारत विंध्य प्रदेश और भोपाल राज्य की स्थापना की गई.