Balram App For Farmers: भारत के अधिकांश लोग खेती-किसानी (Farming) ही करते हैं. लेकिन ग्रामीण इलाकों में कम जागरूकता होने के चलते किसान खेती में अक्सर अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. उन्हें नई-तकनीकि (Farming Techonology), तरीकों के बारे में जानकारी नहीं हो पाती. ऐसे किसानों के लिए 'बलराम ऐप' बड़े काम का है.
बीज बोने से लेकर उसे बेचने और पैसा मिलने तक की जानकारी इस मोबाइल ऐप में मिलेगी. आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि इस ऐप के फीचर्स क्या हैं और किस राज्य के किसानों को इसका फायदा मिलेगा?
बलराम एप्लिकेशन मध्य प्रदेश की सरकार ने इंडो जर्मन टेक्नोलॉजी के कंबाइन प्रोजेक्ट के तहत इसी साल लॉन्च किया है... बलराम ऐप में वो सब एडवाइजरी जारी की जाएगी, जो भी राज्य सरकार की तरफ से होगी.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : UPI पेमेंट करते समय गलती से ना करें ये भूल, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
इस ऐप के जरिए किसानों को उनके फोन पर ही कृषि से जुड़ी सारी बातों के बारे में पता चलेगा. उन्हें अपनी समस्या के समाधान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. इतना ही नहीं, इसमें टू वे कम्यूनिकेशन, यानि कि दो तरफा संवाद होगा. किसान अपने सवाल पूछेंगे और घर बैठे उनकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन चुटकियों में हो जाएगा.
एक और बात इस ऐप में किसानों की सुविधा के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का ऑप्शन दिया गया है.
किसान अगर बलराम ऐप के बारे में सही तरीके से जान लें तो ये उनके लिए वरदान साबित होगा. इस ऐप में किसानों को मिट्टी को स्वस्थ रखने, कम लागत में ज्यादा उपज, अलग-अलग प्रकार की खेती के तरीके, उच्च गुणवत्ता वाली मिट्टी, मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने, आधुनिक उपकरणों, खेती के मॉडर्न तरीके, जलवायु परिवर्तन, नई योजनाओं आदि से संबंधित जरूरी इन्फॉर्मेश दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki: पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम, 100 रुपये से शुरू कर 5 हजार प्रति महीना जमा करें, बनें लखपति
आपको बता दें कि 25 हजार किसान इस ऐप में सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. अगर आप भी मध्य प्रदेश से हीं, तो देरी मत कीजिये. इसमें राज्य स्तर, जिला स्तर, विकासखंड एवं ब्लॉक स्तर पर सभी जानकारी भी दर्ज रहती हैं.
अब बात ये कि ऐप कहां से मिलेगा. कोई भी किसान बेहद आसानी से इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकता है. फिर क्या, अपनी किसानी को नया रूप देने के लिए आप भी एक्स्पर्टस से बातचीत कर ऐप का लाभ उठाएं.
इसे भी पढ़ें- Baat Aapke Kaam Ki : रिटायरमेंट के बाद पेंशन की नो टेंशन, इस योजना में निवेश कर हर महीने पाएं 5000 रुपये