डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही UPI फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स नए तरीकों से यूजर्स को ठग रहे हैं जिसमें फेक बिल स्कैम, फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम और फेक कस्टमर केयर सर्विस शामिल हैं. ऐसे में UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को बेहद सावधान रहने होगा. ये जानना भी जरूरी है कि कौन से स्कैम हैं जिसे स्कैमर्स बेस बनाकर ठगी कर रहे हैं.
इन स्कैम से बचें यूजर्स
फेक बिल स्कैम
इस स्कैम में स्कैमर्स UPI यूजर्स तक पहुंचकर बकाया बिल भुगतान का दावा करते हैं. स्कैमर्स, यूजर्स से कहते हैं कि बिल की पेमेंट टाइमली नहीं हुई है और वो UPI से पेमेंट पर जोर देते हैं. कई बार यूजर्स धोखे में नकली ऐप डाउनलोड कर लेते हैं.
फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम
फ्रॉड वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम के साथ स्कैमर्स ज्यादा रिटर्न का लालच देते हैं. कम इन्वेस्टमेंट पर यूजर्स को ज्यादा प्राइज मनी का ऑफर दिया जाता है और UPI यूजर्स फ्रॉड में फंस जाते हैं. कई बार यूजर्स नकली लिंक पर भी पेमेंट कर देते हैं.
फेक कस्टमर केयर सर्विस
इस स्कैम के जरिए यूजर्स तक स्कैमर्स टेक्निकल हेल्प पहुंचाने का दावा करते हैं जैसे बैंक अकाउंट की केवाईसी. इस स्कैम में यूजर्स को एक फेक लिंक भेजकर डिटेल फिल करने के लिए कहा जाता है और उनसे फेक ऐप डाउनलोड कराया जाता है.
WhatsApp पर आप खुद बना सकेंगे अपना मनपसंद स्टिकर, जानें नए फीचर के बारे में