Baat Aapke Kaam Ki : आपको अगर इमरजेंसी में अपना इलाज कराना है और आपके पास उतने पैसे नहीं हैं तो आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के जरिए आपका ट्रीटमेंट मुफ्त में हो सकता है. योजना को खास तौर पर निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को हेल्थ सुविधाएं देने के लिए ही बनाया गया है.
आज 'बात आपके काम की' में हम आपको बताएंगे कि इस योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने का क्या मेथड है, लाभ क्या है और इसमें किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है...
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी योग्यता जानना जरूरी है कि आप गोल्डन कार्ड लेने के लिए योग्य हैं या नहीं. इसके लिए सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक (Official) वेबसाइट पर विजिट करें. यहां Am I Eligible टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद दूसरा टैब खुलेगा. यहां आप अपनी योग्यता को आसानी से चेक कर सकते हैं. इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको कुछ ही देर में अपनी योग्यता पता चल जाएगी. योजना का लाभ आदिवासी (SC/ST) बेघर, निराश्रित, दान या भिक्षा मांगने वाला व्यक्ति, मजदूर आदि ले सकता है.
कार्ड बनवाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त में इलाज का लाभ मिलेगा. साथ ही योग्य व्यक्ति देश भर के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करा सकता है.
कार्ड के जरिए अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें मुफ्त होंगी. एडमिट के दौरान ट्रीटमेंट, खाना और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का फुल हेल्थ चेकअप और दवाएं भी बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें- SSY Scheme: क्या है सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना, 21 साल की उम्र में बेटी को मिलेंगे लाखों रुपये