26th April History: आज का दिन दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी का गवाह है. बात 26 अप्रैल 1986 की है. उस समय के सोवित संघ और आज के यूक्रेन के चेर्नोबिल (Chernobyl disaster) के न्यूक्लियर प्लांट में टेस्टिंग होनी थी. रात के समय टेस्ट के दौरान न्यूक्लियर फ्यूजन (Nuclear Fusion) पर कंट्रोल छूट गया और जोरदार धमाका हुआ.
इस हादसे में प्लांट में मौजूद 40 लोगों की मौत हुई, जबकि 50 लाख की आबादी रेडिएशन (Radiation) की चपेट में आ गई. चेर्नोबिल के न्यूक्लियर प्लांट में हुआ हादसा टॉप-5 में गिना जाता है. बताया जाता है कि रेडिएशन की वजह से कैंसर (Cancer due to radiation) जैसी गंभीर बीमारियों से 4 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
रेडिएशन से रूस (Russia), यूक्रेन (Ukraine), बेलारूस के 50 लाख लोग चपेट में आए. 2.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. लाखों लोगों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. इसके बाद साल 2000 में चेर्नोबिल में काम कर रहे आखिरी रिएक्टर को भी बंद कर दिया गया.
इतिहास का दूसरा अंश सिक्किम (Sikkim) से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन 1975 में सिक्किम भारत का 22वां राज्य बना था. सिक्किम भारत का एक राज्य है, जो हिमालय (Himalaya) के उत्तरी भाग में स्थित है, जो खुद में सुंदर दृश्यों, प्राकृतिक सौंदर्य और अनुभवों को सिक्किम ने खुद में समेटे हुए है.
हालांकि सिक्किम के भारत में विलय होने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. सिक्किम को भारत का राज्य बनाने के लिए बिल पेश किया गया था. 26 अप्रैल को लोकसभा के बाद ये बिल राज्यसभा में भी पास हुआ, जिसके बाद ये भारत का 22वां राज्य बन गया. इसके साथ ही वहां पर नाम्ग्याल राजवंश का शासन भी समाप्त हो गया.
इतिहास का तीसरा अंश महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन 1920 में 33 साल की उम्र में उन्होंने कुंभकोणम में अपनी अंतिम सांस ली. रामानुजन ने महज 12 साल की उम्र में ही त्रिकोणमिति (Trigonometry) में महारत हासिल की. खुद से कई प्रमेय यानी थ्योरम्स को भी विकसित किया.
16 वर्ष की उम्र में G.S.Carr. द्वारा कृत "A synopsis of elementary results in pure and applied mathematics" की 5000 से अधिक थ्योरम्स को प्रमाणित और सिद्ध करके दिखाया था. 1887 में तमिलनाडु में जन्मे रामानुजन 12वीं में दो बार फेल हुए, लेकिन आगे चलकर गणित के जादूगर बन गए.
श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' 1991 में प्रकाशित हुई थी. साल 2015 में इसी पर आधारित फिल्म 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' रिलीज हुई थी.
2010- बिहार सरकार ने बिहार के प्रसिद्ध चिनिया केले की ब्रांडिंग 'गंगा केला' के रूप में करने का फैसला किया.
2005- सीरिया ने लेबनान में 29 साल बाद अपना सैन्य अधिकार छोड़ा.
2004- इराक के नये झंडे को मान्यता मिली.
1999- भारतीय राष्ट्रपति नारायणन ने नए चुनाव कराने के लिए संसद भंग की. 1999 के चुनावों में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनी, जिसने 5 साल शासन किया और ऐसा करने वाली पहली गैर-कांग्रेस सरकार बनी.
1989- बांग्लादेश में दौलतपुर-सतुरिया में आए तूफान की वजह से 1,300 लोगों की मौत हुई.
1962- पहली बार एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान ने चांद की सतह को छुआ। अंतरिक्ष यान रेंजर-4 ने चांद की सतह पर कदम रखा। चांद तक पहुंचने वाला यह पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यान था.
1929- इंग्लैंड से पहली नॉन-स्टॉप फ्लाइट ने यात्रा पूरी की.