Maharashtra News: एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत, महाराष्ट्र से आई चौंका देने वाली वारदात

Updated : Oct 19, 2023 11:13
|
Editorji News Desk

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli murder case) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 20 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब मरने वाले सभी लोगों में एक ही जैसे लक्षण दिखाई दिए. दरअसल अहेरी तहसील के रहने वाले शंकर पीरू कुंभारे (Shankar Piru Kumbhare) के घर तब अचानक हड़कंप मचा गया जब उनके परिवार के एक- एक करके 5 सदस्यों की मौत हो गई. मरने वालों में शंकर कुंभारे, उनकी पत्नी विजया, बेटी कोमल, छोटा बेटा रौशन और शंकर कुंभारे की साली वर्षा शामिल है.

इतना ही नहीं परिवार के अन्य तीन सदस्यों की भी तबियत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाद में जब उनके बड़े बेटे सागर जो कि दिल्ली में रहता था उसे घटना की जानकारी मिली तो वह चंद्रपुर आया. कुछ दिनों बाद उसकी तबियत भी बिगड़ गई. जब डॉक्टरों को शक हुआ कि सभी सदस्यों को एक ही बीमारी की वजह से भर्ती कराया गया तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मामले की जांच हुई तो पुलिस ने पाया कि सभी सदस्यों को एक ही तरह का जहर 'आर्सेनिक' दिया गए है.

छानबीन करने पर पता चला कि वारदात में शंकर कुंभारे की बहु, संघमित्रा और साले की पत्नी रोजा का हाथ है. संघमित्रा ने बताया कि उसने शंकर के छोटे बेटे रौशन से अपने परिवार के विरुद्ध जाकर शादी की थी जिसके बाद उसके पिता ने सुसाइड कर लिया था. इसे लेकर ससुराल वाले संघमित्रा को ताने मारते थें. इसलिए उसने परिवार से बदला लेने का मन बना लिया था. वहीं शंकर के साले की पत्नी रोजा ने बताया था कि उसके पति की बहन विजया अपनी बहनों के साथ मिलकर मेरे ससुर की जमीन पर कब्जा जताती थीं. इस कारण मेरा उनसे विवाद होता रहता था. इसी वजह से मैंने उनकी हत्या का प्लान  बनाया.

Maharastra Murder NewsMaharashtra NewsMurder Case

Recommended For You

editorji | क्राइम

Bihar Crime: बिहार में महिला ने काटे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स, रूह कंपा देगा ये मामला

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में पिता ने नवजात जुड़वां बच्चियों को मारकर दफनाया, परिवार ने दिया साथ...क्या है वजह?

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

editorji | क्राइम

Apple iPhone: शख्स के फोन ने खोला ऐसा राज कि पत्नी ने लिया तलाक, पढ़ें कैसे सामने आई कहानी

editorji | क्राइम

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?