हरियाणा के हिसार जिले में रविवार शाम को एक प्रोफेसर और उनकी आठ वर्षीय बेटी विश्वविद्यालय परिसर स्थित उनके कार्यालय में मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान संदीप गोयल (35) के रूप में हुई है, जो हिसार में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में कार्यरत थे. गोयल और उनका परिवार विश्वविद्यालय परिसर में रह रहा था.
पुलिस ने कहा कि मृतकों के गले रेते हुए पाए गए और उनके शव गोयल के कार्यालय से बरामद किए गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गोयल का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. पुलिस ने कहा कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.