Delhi News: दिल्ली के आदर्श नगर में एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंके जाने और गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है. सीसीटीवी में कैद इस वारदात में देखा जा सकता है कि 4 लड़के एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकते और भागते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
घर के मालिक का कहना है कि हमला करने वाले एक व्यक्ति के साथ उसका विवाद था. उसका नाम किशन बताया जा रहा है. पुलिस का मुताबिक उसका आपराधिक रिकॉर्ड है और उसे पुलिस तलाश रही है
सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किये जाने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई यूजर्स ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “दिल्ली में बदमाशों को कानून का कोई डर नहीं है. एक दूसरे यूजर्स ने सवाल किया कि क्या पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया और क्या हमले के संबंध में कोई गिरफ्तारी हुई?
India Alliance : दिल्ली में AAP- कांग्रेस में हुआ गठबंधन, इतने सीटों पर लड़ेंगी पार्टियां