Crime News : इंदौर से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि युवती को प्रेमी ने इसलिए मौत के घाट उतारा था क्योंकि उसने सेक्स के लिए मना कर दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. पुलिस ने आरोपी को गुना से गिरफ्तार किया.
कुछ दिनों पहले निकिता कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्रवीण धाकड़ नाम के युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों अक्सर मिलते थे और साथ ही कई बार नशा भी कर चुके थे. मृतक युवती निकिता प्रजापति जबरन कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. घटना वाले दिन निकिता और प्रवीण साथ में ही थे. प्रवीण ने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. जिस जिसका विरोध निकिता ने किया.
इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और गुस्साए प्रवीण ने निकिता की कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी. इसके बाद प्रवीण फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की. इसके बाद एक टीम का गठन कर आरोपी को गुना से गिरफ्तार कर लिया गया है.