डरा रही है कोरोना की रफ्तार, दिल्ली में टूटा सात महीने का रिकॉर्ड... जानिए अन्य राज्यों का हाल

Updated : Jan 01, 2022 22:06
|
Editorji News Desk

देश में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार को मुंबई, दिल्ली, बंगाल, बिहार, केरल, कर्नाटक और उत्तराखंड से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में 9,170, पश्चिम बंगाल में 4,512, दिल्ली में 2,716, केरल में 2,435, कर्नाटक में 1,033, उत्तराखंड में 118 और बिहार के गया ज़िले में 64 नए मामले (Corona case) सामने आए हैं. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना आंकड़ों में आश्चर्यजनक रूप से तेजी देखी जा रही है. सिर्फ मुंबई की ही बात करें तो यहां पर कोरोना के 6,347 मामले सामने आए हैं.

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को महाराष्ट्र में 7 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ मुंबई की बात करें तो यहां पर एक मरीज की जान गई है. हालांकि पूरे प्रदेश में 1,445 संक्रमित ठीक हुए हैं. जबकि 32,225 एक्टिव केस हैं. वहीं अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पर शनिवार को नौ लोगों की जानें गई हैं. जबकि 1,913 संक्रमित ठीक हुए हैं. यहां पर कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13,300 है. इसके अलावा दिल्ली में शुक्रवार के मुक़ाबले शनिवार को 51% ज़्यादा मामले सामने आए हैं.

वहीं कर्नाटक में शनिवार को पांच मरीज़ों की जान गई, जबकि 354 संक्रमित ठीक हुए. केरल में 22 मरीजों की जानें गई, जबकि 2,704 संक्रमित ठीक हुए. कोरोना मामलों में तेज़ी के बाद केरल में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. कुल 48,658 सैंपल्स की जांच के बाद 2,435 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- US में एक दिन में मिले 5.80 लाख कोरोना केस, बच्चों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

इसके अलावा उत्तराखंड में एक मरीज़ ने जान गंवाई है, जबकि 34 ठीक हुए हैं. अगर इसी रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो कोरोना की तीसरी लहर आने में देरी नहीं लगेगी. सरकारें प्रोटोकॉल लागू तो कर रही हैं लेकिन लोगों की आवाजाही अभी तक कम नहीं हुई है.

Omicron caseThird waveCorona Update

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

चुनाव के बीच Corona की एंट्री, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट FLiRT...जानें लक्षण और बचने के उपाय

editorji | कोरोना वायरस

Covid-19: कोरोना के 760 केस 24 घंटे में आए सामने, दिशानिर्देश जारी

editorji | कोरोना वायरस

Covid India: देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

editorji | कोरोना वायरस

Karnataka: केरल से कर्नाटक तक पैर पसार रहा कोरोना, कर्नाटक में 2 की मौत,  20 नए केस

editorji | भारत

Corona India: कोरोना के एक दिन में 40 केस, जानिए अब देशभर में हैं कितने केस?