देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है. अन्य देश पहले से ही इस वेरिएंट से जूझ रहे हैं. वहीं फ्रांस के वैज्ञानिकों ने एक नए कोरोना वेरिएंट मिलने का दावा किया है. इसका नाम IHU है. डराने वाली बात यह है कि नया वेरिएंट ओमीक्रोन से भी ज्यादा संक्रामक है.
इस B.1.640.2 वेरिएंट को IHU मेडिटेरेंस इन्फेक्शन के विशेषज्ञों ने खोजा है. शोधकर्ताओं ने कहा कि इस वेरिएंट में 46 म्यूटेशन हैं, जो ओमीक्रॉन से भी ज्यादा है. फ्रांस के मार्सिले के पास IHU Variant के 12 मामले सामने आए हैं. इसे अफ्रीकी देश कैमरून की यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है.
केंद्र का राज्यों को निर्देश, बिना लक्षण वाले Covid-19 मरीजों के लिए होटलों में बनाएं कोरोना सेंटर
हालांकि वैज्ञानिक इस बारे में ज़्यादा कुछ भी कहने से बच रहे हैं. रिसर्चर्स का मानना है कि यह वेरिएंट कैसे व्यवहार करेगा, फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
बताया गया है कि ओमिक्रोन से भी अधिक संक्रमक इस वेरिएंट पर वैक्सीन का असर कितना होगा, कहना मुश्किल है. B.1.640.2 को अब तक अन्य देशों में पहचाना नहीं गया है या विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जांच के तहत किसी प्रकार का लेबल नहीं लगाया गया है.
एपिडेमियोलॉजिस्ट एरिक फीगल-डिंग ने एक लंबा ट्विटर थ्रेड पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि नए स्वरूप सामने आते रहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अधिक खतरनाक होंगे.
मुंबई में कोरोना ब्लास्ट! एक दिन में 10860 नए मरीज मिले...89 फीसदी में कोई लक्षण नहीं
फिलहाल कई देश कोरोना ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले में आए उछाल से परेशान हैं. इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में नवम्बर 2021 में की गयी थी. उसके बाद से ओमीक्रोन 100 देशों में फैल चुका है. भारत में अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण के कुल 1892 मामले सामने आए हैं.