Delhi Corona: कोरोना के 'ट्रिपल अटैक' से देश की राजधानी सहम गई है. रविवार को लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा नए केस आए.
ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को कोरोना के 1083 नए मरीज सामने आए और एक मरीज ने दम तोड़ा. इन नए केसों के बाद दिल्ली में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 3975 पहुंच गई.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur violence case: लखीमपुर खीरी हिंसा में आशीष मिश्रा का सरेंडर, SC कोर्ट ने खारिज की थी याचिका
अगर कोरोना का मीटर ऐसे ही हजार की स्पीड से बढ़ता रहा तो सोमवार को कोरोना राष्ट्रीय राजधानी में पिछले ढाई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ देगा. क्योंकि 12 फरवरी को दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 4331 थी और अगर सोमवार को 500 केस भी आए तो ये पिछले ढाई महीनों का सबसे ज्यादा होगा.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने जब से दफ्तर, स्कूल खोलने के साथ ही पूरी दिल्ली को अनलॉक किया है तब से कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है.