Covid Third Wave: दिल्ली में लगभग दोगुने मामले, महाराष्ट्र में 26 हजार से ज्यादा केस

Updated : Jan 05, 2022 23:27
|
Editorji News Desk

कोरोना (Corona cases) के मामले पूरे देश में खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बुधवार को सिर्फ मुंबई (Mumbai corona case) में कोरोना के 15166 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अगर पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो प्रदेश में कुल 26,538 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 8 मरीजों की जान भी गई है. इसके साथ ही 5,331 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की बात करें तो वो 87,505 है. वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले 797 हैं. इसमें से 330 ठीक भी हुए हैं.

वहीं राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के मुकाबले यह संख्‍या करीब दोगुनी है. मंगलवार को 5481 नए मामले सामने आए थे. 12 मई 2021 के बाद यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा नए मामले हैं. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 8 लोगों की मौत भी हुई है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14,022 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 17 मरीजों की जानें भी गई हैं. पिछले 24 घंटे में 6,438 मरीज ठीक हुए है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,042 हो गई है.

गुजरात में कोरोना के 3,350 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. वहीं 236 लोग ठीक भी हुए हैं. यहां पर फिलहाल कोरोना के 10,000 से अधिक मामले हैं.

कर्नाटक में कोरोना के 4246 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दो मरीजों की जान गई है. 362 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17414 हो गई है. यह सभी आंकड़े पिछले 24 घंटे के हैं.

और पढ़ें- Covid-19: राजस्थान में पहले ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज की मौत

ओमिक्रॉन (Omicron) की बात करें तो देश में इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है. अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं. ये सभी मामले 24 राज्यों से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले हैं. हालांकि, इनमें से 828 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हो चुके हैं. भारत सहित पूरी दुनिया में इस समय कोरोना के नए मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. ओमिक्रॉन वैरिएंट को इस उछाल का कारण माना जा रहा है.

Omicron CasesThird waveCOVID 19 CASES

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

चुनाव के बीच Corona की एंट्री, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट FLiRT...जानें लक्षण और बचने के उपाय

editorji | कोरोना वायरस

Covid-19: कोरोना के 760 केस 24 घंटे में आए सामने, दिशानिर्देश जारी

editorji | कोरोना वायरस

Covid India: देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

editorji | कोरोना वायरस

Karnataka: केरल से कर्नाटक तक पैर पसार रहा कोरोना, कर्नाटक में 2 की मौत,  20 नए केस

editorji | भारत

Corona India: कोरोना के एक दिन में 40 केस, जानिए अब देशभर में हैं कितने केस?