भारत में कोरोना के केसों (Corona Cases in India) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, पिछले 24 घटें में देश में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के केसों में 6 फीसदी की कमी देखी गई.वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 1241 लोगों की जान गई, जो चिंता का विषय है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 1 लाख 67,882 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देश में इस समय 7 लाख 90,789 एक्टिव केस हैं.
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 06,520 हो चुका है. जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं. उनमें केरल , महाराष्ट्र , कर्नाटक , तमिलनाडु, और राजस्थान शामिल हैं. कुल नए केसों में 64.75 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं, वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,317 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना से 13 लोगों की जान गई.