Covid 19 In Bihar: बिहार में भी कोरोना वायरस (Covid 19) के मामलों में तेजी आई है. बीते दो दिन में ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा करीब ढाई गुना बढ़ गया है. गुरुवार को राज्य में 2379 नए केस सामने आए. तो वहीं, अकेले 1407 मरीज सिर्फ पटना (Patna) में मिले हैं. इसके पहले राज्य में 27 मई, 2021 को 2568 संक्रमित मिले थे.
लिहाजा, नीतीश सरकार (Nitish Government) ने सख्तियां बढ़ा दी है.
जानें नए प्रतिबंध-
ये भी पढ़ें: Delhi-Mumbai में Corona से हाहाकार, अब Lockdown जैसी सख्ती को रहें तैयार!