Government Job: देश की राजधानी दिल्ली के दो बड़े सरकारी हॉस्पिटल, सरदरजंग अस्पताल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों (senior resident doctor) के लिए भर्ती निकली है. ये भर्ती 470 पदों पर निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संबंधित पते पर जाकर या पोस्ट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है.
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल में 3 साल के अनुबंध (Contract) पर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की 470 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
उम्र और योग्यता
इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए, हालांकि अनुसूचित जाति वाले कैंडिडेट्स के लिए 50 साल तय की गई है. वहीं पिछड़ा वर्ग के आने वाले उम्मीदवार की उम्र 48 साल तक होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास MBBS, BDS के साथ पीजी डिग्री, नेशनल कमीशन की तरफ से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. इसके साथ ही डीएनबी डिप्लोमा वाले डॉक्टर भी आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के पद के लिए 67 हजार 700 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. साथ ही भारत सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के मुताबिक सभी सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट के आधार पर होगा. सारे असेसमेंट के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.