UPSSSC Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार लंबे वक्त से भर्ती का सपना देख रहे हैं. वो इसके लिए आवेदन करने के लिए तैयार रहें. UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क समेत कई पदों के लिए 3831 भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर 12 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे.
योग्यता
UPSSSC की इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो पीईटी की परीक्षा पास कर चुके हों. बिना पीईटी पास वाले भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्वेशन कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा छूट भी दी जाएगी. जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक की जा सकेगी.
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा
इसके बाद यूपीएसएसएसी द्वारा जनरेट किए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा.
यहां पर्सनल डिटेल्स और मांगी गई जूरी जानकारी को भरकर उससे सबमिट कर दें.
अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लें.
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट कर उसे डाउनलोड कर प्रिंट अपने पास रख लें.