UPPSC Pre Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा प्री परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है. 220 पदों को भरा जाना है. आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (uppsc.up.nic.in) कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 फरवरी 2024 रखी गई है.
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है. वहीं, यूपीपीएससी संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ परीक्षा 2024 अधिसूचना नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
इस आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये तो वहीं एससी-एसटी के लिए 65 रुपये तय किया गया है.
बता दें कि 220 पदों में सब रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट) और डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवेन्यू ऑडिट) सहित कई पदों को भरा जाएगा.