UPPSC PCS Result: यूपी पीसीएसएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चैक करें रिजल्ट

Updated : Jul 20, 2022 23:14
|
Editorji News Desk

यूपी पीसीएसएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को यूपी लोक सेवा आयोग ने घोषित कर दिया. पीसीएसएस 2021 मेंस परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित हुए हैं. बता दें कि इस परीक्षा में कुल 5957 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. एसडीसएम और डिप्टी एसपी समेत 623 पदों के लिए मेंस परीक्षा आयोजित हुई थी. ये परीक्षा 23 मार्च से 27 मार्च तक यूपी के  लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. न्यूनतम अहर्ता मानक ना पूरा करने के चलते इस परीक्षा में नियत अनुपात में अभ्यर्थी सफल नहीं घोषित नहीं हुए हैं. 

पीसीएस मेंस का रिजल्ट आयोग के कार्यालय सूचना पट्ट पर उपलब्ध है. इसके अलावा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक - कट आफ अंक की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे. प्राप्तांक और कटऑफ अंकों के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं. बता दें कि यूपी पीसीएस के इंटरव्यू के लिए आयोग द्वारा अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी जानकारी दी.  बाहर की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट यूपी सरकार द्वारा योजित विशेष अपील पर हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.  गौरतलब है कि यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी. इसके लिए कुल छह लाख 91 हजार 173 रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिसमें से 3,21,273 ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी.

uppscUttar Pradeshuppsc pcs mains result 2022

Recommended For You

editorji | भारत

Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

editorji | भारत

Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम

editorji | भारत

NEET विवाद पर पहली बार बोले PM Modi, संसद में पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

editorji | भारत

CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई कैंसिल, संसाधनों की कमी का दिया हवाला

editorji | भारत

'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी...', शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बड़ा बयान